Jabalpur News: पथरिया स्टेशन के पास मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे

बुधवार की शाम 17:30 बजे जबलपुर रेल मंडल के असलाना-पथरिया स्टेशन के मध्य गुड्स ट्रेन(मालगाड़ी) के कुछ डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया।

Jabalpur News: पथरिया स्टेशन के पास मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। बुधवार की शाम 17:30 बजे जबलपुर रेल मंडल के असलाना-पथरिया स्टेशन के मध्य गुड्स ट्रेन(मालगाड़ी) के कुछ डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया। उक्त रेल खण्ड पर अप एवं डाउन दोनो रेललाइन पर यातायात प्रभावित होने के कारण जहां कुछ ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा तो वहीं कुछ ट्रेनों को आंशिक रद्द कर दिया गया है। गोंडवाना एक्सप्रेस को वाया बांदकपुर-कटनी- सतना -ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर होकर दिल्ली के रास्ते चलाया गया है।

ये ट्रेनें की गई निरस्त
गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह पैसेंजर अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 14 अगस्त को निरस्त कर दी गई है। वहीं गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुड़वारा मेमू ट्रेन को भी 14 अगस्त को निरस्त कर दिया गया है। इसी प्रकार से गाड़ी संख्या भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14 अगस्त को नहीं चलाई गई।

कुछ ट्रेनें रहीं आंशिक निरस्त
 मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-राज्यरानी एक्सप्रेस 14 अगस्त को  अपने प्रारंभिक स्टेशन भोपाल से प्रारंभ होकर सागर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया है। अर्थात यह ट्रेन सागर से दमोह के मध्य आंशिक रद्द कर दी गई है।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
हादसे की वजह से कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया है। जबलपुर से दिल्ली के लिए रवाना की गई ट्रेन क्रमांक 22181 गोंडवाना एक्सप्रेस को बांदकपुर से वाया बांदकपुर-कटनी-सतना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर चलाई जा रही है। वहीं गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन को दमोह से वाया बांदकपुर-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर चलाई जा रही है। इसी तरह से निजामुद्दीन से प्रस्थान कर चुकी ट्रेन नम्बर 22868 हजरत निजामुद्दीन -दुर्ग ट्रेन को वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी ओहन-सतना-कटनी-न्यू कटनी जंक्शन होकर चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जबलपुर से प्रस्थान  करने वाली गाड़ी संख्या 12121 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन मध्यप्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से होकर चलाया जा रहा है। जबकि  14 अगस्त को जबलपुर से अजमेर के लिए रवाना की गई ट्रेन दयोदय एक्सप्रेस को वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल-बीना-गुना होकर चलाया गया।

तेजी से चल रहा राहत बचाव कार्य
बताया जाता है कि हादसे के तुरंत बाद से रेलवे की रिलीफ गाड़ी को मौके पर रवाना कर दिया गया है। राहत एवं बचाव कार्य युद्ध गति के साथ किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द रेल यातायात बहाल हो सके और ट्रेनों की आवाजाही यथावत शुरू हो सके।