Jabalpur News: मानेगांव खदान में मिली महिला की लाश
Jabalpur News: Woman's body found in Manegaon mine
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। बरगी मानेगांव स्थित मुरम खदान में भरे पानी में सुबह-सुबह लापता बुजुर्ग महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची बरगी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लाश को पानी के बाहर निकाला है।
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि मानेगांव साईं क्रेशर बस्ती निवासी दूजी बाई 65 वर्ष कल सुबह घर से लापता हो गई थी। आज खदान में भरे पानी में दूजी बाई की लाश मिली है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।