Jabalpur News: RDVV डीईटी एग्जाम में 31 फीसदी छात्र रहे अनुपस्थित, आज शाम परिणाम घोषित करने की तैयारी

Jabalpur News: 31 percent students were absent in RDVV DET exam, preparations to declare the result this evening

Jabalpur News: RDVV डीईटी एग्जाम में 31 फीसदी छात्र रहे अनुपस्थित, आज शाम परिणाम घोषित करने की तैयारी

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) में करीब तीन साल के लंबे अंतराल के बाद आज पीएचडी की 390 सीटों के लिए डाक्टरौल इंट्रेंस टेस्ट (डीईटी) हुआ। विश्वविद्यालय के विक्रम साराभाई भवन एवं विभागों में सुबह 9 से 11 बजे तक यह परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन भी काफी उत्साहित था, यही कारण है कि खुद कुलगुरु प्रो. राजेश वर्मा भी एग्जाम सेंटर पहुंचे और निरीक्षण किया। लेकिन अभ्यर्थियों में उत्साह की कुछ कमी नजर आयीं।

प्रोफेसर एसएस संधू ने बताया कि पीएचडी के 28 विषयों में 237 सुपरवाइजर हैं जिनके पास कुल करीब 390 सीटें हैं। परीक्षा के लिए 1675 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था,इनमें नेट और जेआरएफ के 350 अभ्यार्थी हैं जो सीधे साक्षात्कार में शामिल हो सकेगे।

इस हिसाब से 1359 अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल होना था,लेकिन आज एग्जाम में करीब 69 फीसदी मतलब 944 के आसपास अभ्यर्थी ही शामिल हुए। लगभग 31 फीसदी छात्र परीक्षा देने नहीं आए, यह आंकड़ा काफी बड़ा है। इसके पीछे मुख्य कारण लेट लतीफी को माना जा रहा है। 

डाक्टरौल इंट्रेंस टेस्ट (डीईटी) ओएमआर शीट पर हुई। मुल्यांकन उपरांत नंबरों के आधार पर ही मेरिट सूची बनाई जाएगी। प्रो. संधु ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की मंशा है कि आज शाम तक ही परिणाम जारी कर दिए जाएं। जिसके चलते परीक्षा खत्म होते ही मुल्यांकन शुरू करा दिया गया है।