Jabalpur News: विश्वकर्मा ट्रेडर्स, कमला ट्रेडर्स, पीयूष ट्रेडर्स, विजय कंस्ट्रक्शन कम्पनी, एबी कंस्ट्रक्शन, श्री सुंदरम इन्फ्राकॉन सहित 9 कारोबारियों के यहां पकड़ी आईटीसी की धोखाधड़ी

Jabalpur News: ITC fraud caught at 9 businessmen including Vishwakarma Traders, Kamala Traders, Piyush Traders, Vijay Construction Company, AB Construction, Shri Sundaram Infracon

Jabalpur News: विश्वकर्मा ट्रेडर्स, कमला ट्रेडर्स, पीयूष ट्रेडर्स, विजय कंस्ट्रक्शन कम्पनी, एबी कंस्ट्रक्शन, श्री सुंदरम इन्फ्राकॉन सहित 9 कारोबारियों के यहां पकड़ी आईटीसी की धोखाधड़ी

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। टैक्स चोरों पर लगातार शिकंजा कसती जा रही सेंट्रल जीएसटी की टीम ने पारसराम सीमेंट के बाद अब शहर की 9 और फर्म पर छापा मार करोड़ों की टैक्स चोरी पकड़ ली है। मामला मूलत: जे इन्फ्राटेक (जाण्डू कंस्ट्रक्शन ),यर्न कंस्ट्रक्शन और कन्हैयालाल अग्रवाल की फर्म में छापामारी के दौरान मिले दस्तावेजों से ही जुड़ा हुआ है। जिसकी पड़ताल करते हुए इन 9 और व्यवसायिक फर्म तक सेंट्रल जीएसटी की एंटी इवेजिन टीम पहुंच गई है।

यह सभी 9 फर्म मूल रुप से सीमेंट और लोहा के कारोबारी हैं या सिविल कंस्ट्रक्शन के कारोबार से जुड़ी हुई हैं। कल दिन भर चलती रही छापमारी के बाद देर रात अधिकारी टैक्स चोरी का मिलान करते रहे हैं। लगातार जारी है सीजीएसटी की कार्रवाई सूत्रों का दावा है कि आज भी कुछ और व्यवसायिक फर्म पर सेंट्रल जीएसटी की टीम छापा मार सकती है।

इसके कारण सीमेंट, लोहा और कंस्ट्रक्शन के कारोबारियों में हड़कम्प की स्थिति है। दरअसल यह पूरा मामला इनपुट टैक्स क्रेडिट अंतर्गत फर्जी लाभ लेने और उसका वितरण कर देने से जुड़ा हुआ है। नतीजा भौतिक धरातल पर ना माल आया ना गया लेकिन लाखों रुपए के बिल निकल गए लेकिन जीएसटी नहीं चुकी। इसे शासन से धोखाधड़ी मान कर सेंट्रल जीएसटी लगातार ऐसे कारोबारियों पर शिकंजा कसती जा रही है।

आयुक्त लोकेश कुमार लिल्हारे के मार्गदर्शन में टीम द्वारा सतत कार्रवाई आज भी जारी है। इसमें गूमर ट्रेडर्स, एएस ट्रेडिंग, एमपी ट्रेडिंग, विश्वकर्मा ट्रेडर्स, कमला ट्रेडर्स, पीयूष ट्रेडर्स, विजय कुमार मिश्रा कंस्ट्रक्शन कम्पनी, एबी कंस्ट्रक्शन, श्री सुंदरम इन्फ्रÞाकॉन इत्यादि के दफ्तरों में छापा मार कर दस्तावेज जप्त किए गए हैं। इन सभी के यहां बिल और किए गए ट्रांजेक्शन में बड़ी हेरफेर मिल रही है। इनके यहां यर्न कंस्ट्रक्शन को बिना ईशु किए ही फर्जी बिल जारी कर दिए जाने के संकेत मिले हैं।