Jabalpur News: अहिंसा चौक- कचनार सिटी की अधूरी सड़क को लेकर कांग्रेस पार्षद दल ने किया प्रदर्शन
अहिंसा चौक से कचनार सिटी की अधूरी सड़क के निर्माण कार्य एवं खस्ता हाल सड़क के विरोध में कांग्रेस पार्षद दल एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया गया।

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। अहिंसा चौक से कचनार सिटी की अधूरी सड़क के निर्माण कार्य एवं खस्ता हाल सड़क के विरोध में कांग्रेस पार्षद दल एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा एवं पूर्व पार्षद जतिन राज ने बताया कि अहिंसा चौक से कचनार सिटी की सड़क जो 3 करोड़ की राशि से स्वीकृत है। लेकिन नगर निगम की लचर व्यवस्था एवं कार्य कराने की अक्षमता के चलते विगत 6 माह से अधिक समय से उक्त सड़क का कार्य बंद पड़ा है। इसी के विरोध कांग्रेस पार्षद दल एवं अग्रसेन वार्ड एवं स्वामी विवेेकानन्द वार्ड कार्यकर्ताओं द्वारा उक्त सड़क के निर्माण कार्य एवं खस्ता हाल के विरोध में पूरे सड़क मार्ग पर कदम-कदम पे गड्डे हो चुके हैं। अधूरे निर्माण कार्य के चलते जगह-जगह पर गिट्टियां फैली हैं। उक्त मार्ग पर लगभग आधा दर्जन स्कूल एवं कालेज संचालित होते हैं । जिससे रोजाना हजारों बच्चे आवागमन करते हैं।
वहीं सावन का पवित्र माह चल रहा है जिसके चलते प्रतिदिन सैकड़ों श्रृद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने जाते हैं। लेकिन नगर निगम के कुंभकर्णीय नींद में सो रहे अधिकारियों एवं सत्ता के मद में मदहोश नगर के महापौर को आम जनता की परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं है। महापौर सदन में 1500 करोड़ के बजट से शहर विकास करने की बात करते हैं और भुगतान न होने के कारण ठेकेदार या तो निर्माण कार्य बंद कर रहे हैं या कार्य चालू नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस पार्षद दल पहले भी आरोप लगा चुका है कि नगर निगम में भ्रष्टाचार चरम् पर है। या तो निर्माण कार्य नहीं हो रहे है और जो हो रहे हैं उसमें अधिक कमीशन के चलते गुणवत्ताहीन कार्य कराये जा रहे हैं।
मंगलवार को आयोजित प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा,, उपनेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी, सचेतक अयोध्या तिवारी, पूर्व पार्षद जतिन राज, हर्षित यादव, अख्तर अंसारी, सत्येन्द्र गुड्डू चौबे, मुकिमा याकूब अंसारी, गुड्डू तामसेतवार, कांग्रेस कार्यकर्ता रविन्द्र गौतम, मेवालाल पटेल, सोनू कुकरेले, रिंकू शर्मा, सौरभ नामदेव, अंकित ठाकुर, वीरू सेन, रितिक पटैल, प्रखर गुप्ता, रोहित तिवारी, श्लोक पटेल, छोटू ठाकुर, शिल्पू सुल्लेरे, वलीम खान, अभिषेक रैकवार, अंशुल साहू, गगन गुप्ता तौफीक खान सहित दोनों वार्डो की आम जनता उपस्थित थी।