Jabalpur News: धमकी के बाद जबलपुर-हैदराबाद इंडिगो की फ्लाइट की नागपुर एयरपोर्ट पर कराई गई एमरजेंसी लैंडिंग
डुमना एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए आज सुबह उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट नम्बर 7308 को डायवर्ट को नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजैंसी लैंडिंग कराना पड़ी है।

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए आज सुबह उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट नम्बर 7308 को डायवर्ट को नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजैंसी लैंडिंग कराना पड़ी है। सूत्रों के मुताबिक हैदराबाद एयरपोर्ट के बाथरूम में एक धमकी भरा लेटर मिला है। जिसमें फ्लाइट को बम से उठाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद तत्काल प्लेन को नागपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया।
बताया जा रहा है कि इंडिगों की फ्लाइट सुबह 8 बजे 69 पैसेंजर को लेकर उड़ान भरी थी, जिन्हे नागपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया है। फिलहाल एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों की कहना है कि मामले की नागपुर एयरपोर्ट पर जांच चल रही है। उधर सूत्रों के मुताबिक वहां पर बम स्क्वॉड सहित अन्य पुलिस-प्रशासन की टीम फ्लाइट की जांच कर रही हैं। इस खबर से जबलपुर में यात्रियों के परिजन चिंतित हैं और लगातार एयरपोर्ट अथॉरिटी को अपने परिजनों को मोबाइल कर जानकारी लेने प्रयास कर रहे हैं लेकिन अथेंटिक बात सामने नहीं आने से घबराहट बढ़ी हुई है।