Jabalpur News: श्मशान घाट की जमीन पर सरपंच का कब्जा, बिफरे ग्रामीण बोले; गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। ग्राम पंचायत के सरपंच पर मुक्तिधाम की जमीन पर कब्जा करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। मुक्तिधाम को कब्जामुक्त को कराने के लिए ग्रामीणों ने जनसुनवाई में पहुंचकर शिकायत करते हुए कहा कि अगर कब्जाधारी सरपंच जमीन का कब्जा नहीं छोडेंÞगे तो राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में ग्रामीण शामिल नहीं होंगे।
ग्रामीणों ने 26 जनवरी में झंडा फहराने के लिए मुख्य अतिथि सरपंच की जगह किसी और को बनाने की भी मांग की है। पूरा गांव कार्यक्र म का बहिष्कार करेगी, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। पाटन विधानसभा की ग्राम पंचायत देवरी पीपल रजवाई के सरपंच गजराज सिंह के द्वारा कब्जा कर अतिक्र मण करने के मामले में अब पूरा गांव दबंग सरपंच के खिलाफ में उतर आया है।
तहसीलदार की जनसुनवाई में ग्रामीण अपनी शिकायत का एक ज्ञापन सौंपकर मुक्तिधाम को सरपंच के कब्जे से मुक्त करवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने मुक्तिधाम पर कब्जा करने के आरोप सरपंच गजराज सिंह पर लगाए हैं। कब्रिस्तान में जेसीबी से नाली का बड़ा गड्ढा खोदा जा रहा है, जिस खुदाई में बच्चों के अवशेष निकल रहे है पर उसके बावजूद सरपंच खुदाई बंद नहीं कर रहा है। गांव के बुजुर्गों ने साफ तौर पर सरपंच के कब्जे से मुक्तिधाम को मुक्त करवाने की मांग की है।
इधर एक शिकायतकर्ता पर हमला करने वाले सरपंच और उसके परिजनों के खिलाफ थाना मझौली मारपीट का मामला दर्ज किया है। तहसीलदार का कहना है कि अतिक्रमण होने की शिकायत मिलने के बाद मौके पर पटवरी को भेजा गया था, लेकिन पटवारी को जमीन नापने नहीं दी गई है। पटवारी के साथ मौके पर अभद्रता होने की सूचना मिली है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि ग्रामीण शिकायत लेकर आए थे,जमीन पर कब्जा सहित मारपीट की बात सामने आई है। थाना प्रभारी मझौली को बताया गया है, मौके पर पहुंचकर संबंधित शिकायत पर कार्रवाई करेंगे।