Jabalpur News:सिंडीकेट कर्मी की बेरहमी से पीटाई का वीडियो हुआ वायरल
Jabalpur News: Video of brutal beating of syndicate worker goes viral

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। 22 मई को शराब ठेकेदार आशीष शिवहरे के नेतृत्व वाले सिंडीकेट के कर्मचारी पर हुए जानलेवा के मामले में एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें विरोधी ठेकेदार गुट के गुर्गे बेरहमी से सिंडीकेट कर्मी तनवीर को जमीन पर लेटा कर पीट रहे हैं। वहीं चेतावनी दे रहे हैं कि और पुलिस केस बनवा लें।वायरल वीडियो में गंभीर रूप से घायल तनवीर खुद आपबीती बताई रहा है। वहीं विवाद की मुख्य जड़ अवैध शराब पकड़वाने से जुड़ा है।
देखिए वीडियो -
https://www.instagram.com/reel/DKHn01GBdsY/?igsh=NnRvYXM4OXJuc2Vu
उल्लेखनीय है कि 22 मई की दोपहर तिलवारा थाना पहुंचे सिंडीकेट कर्मी निक्की श्रीपाल (निवासी ग्राम बरखेड़ी थाना पनागर) ने पुलिस को बताया था कि वह शराब ठेकेदार आशीष शिवहरे के यहां काम करता है। मंजू चक्रवर्ती निवासी छुई खदान अपने गुर्गों से अवैध शराब का कार्य कराता है। बुधवार को मंजू चक्रवर्ती के लड़कों को शराब की बाटल लिये संजीवनी नगर में पकड़ा गया था, जिसका आबकारी विभाग ने केस बनाया था। इसी बात पर मंजू चक्रवर्ती ने हम लोगों से कहा था कि तुम लोग हमारे लड़कों के पीछे पड़े हो। इसके बाद दोपहर लगभग 2 बजे वह एवं शराब कम्पनी के कर्मचारी तनवीर, अर्जुन और संदीप राजपूत बुलेरो कार क्रमांक एमपी 07 सीजे 7920 से गढ़ा शराब दुकान से बरगी हिल्स रास्ते से गोरखपुर दुकान के आफिस जा रहे थे। तभी सगड़ा तिराहे में रुककर प्रमोद चाय वाले के यहां हम लोग कार से उतरकर चाय पीने लगे तभी 2-3 मोटर सायकलों से मंजू चक्रवर्ती अपने साथ काम करने वाले लड़कों के साथ आया और हम पर यह कहकर बेसबाल के डंडे तथा ईंटा से हमला कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर तिलवारा पुलिस 296, 109, 324(4), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।