Jabalpur News: सिविल लाइन में तेज रफ्तार स्कूल बस ने ई रिक्शा चालक को रौंदा
Jabalpur News: Speeding school bus crushes e rickshaw driver in Civil Lines
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। सिविल लाइन थाना अंतर्गत इलाहाबाद बैंक चौक के बंधन बारात घर मोड़ पर तेज रफ्तार स्कूल बस सामने से आ रही ई रिक्शा के चालक को रौंदते हुए निकल गई। सिर बस के पहियों के नीचे आने के कारण ई रिक्शा चालक की मौत पर ही मौत हो गई। व्यस्ततम मार्ग में हुए इस हादसे को जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। काफी देर तक खून से लथपथ शव सड़क पर पड़ा रहा। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने शव को कपड़े से ढ़ाका।
सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहरू सिंह ने बताया कि दोपहर तीन बजे इलाहाबाद बैंक के समीप स्थित बंधन बारात घर मोड़ पर तेज रफ्तार भागती चली आ रही बस क्रमांक एमपी 20 जेड ओ 3363 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दुसरी तरफ से आ रहे ई- रिक्शा को टक्कर मार दिया।
टक्कर में उछलकर ई रिक्शा चालक गिरा ओर बस के नीचे आ गया। ई-रिक्शा चालक की उम्र करीब 50 वर्ष थी। वहीं बस जस्टिस तन्खा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित स्पेशल बच्चों के स्कूल की है। वहीं आरोपी बस चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।