Jabalpur News: अमखेरा रोड पर ई रिक्शा चालक की चाकू मारकर हत्या
Jabalpur News: E rickshaw driver stabbed to death on Amkhera Road
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। गोहलपुर थाना अंतर्गत अमखेरा रोड पर में ई-रिक्शा से टक्कर लगने के विवाद पर दो अज्ञात बाइक सवारों ने ई-रिक्शा चालक की चाकू मारकर कर हत्या कर दी।वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।घटना की जानकारी लगने के बाद परिजनों ने गोहलपुर थाने में पहुंचकर जमकर हंगामा किया और आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की।
थाने पहुंचे परिजनों ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है, कि मृतक युवक मकबूल उर्फ टिंगू अंसारी उम्र 28 साल गौशाला रोड थाना गोहलपुर क्षेत्र का निवासी है। जो अपनी पत्नी और बच्चे के साथ अपनी ससुराल से वापस घर आ रहा था, इसी दौरान बाइक में उसकी ई रिक्शा की टक्कर हो गई। बाइक स्वरों ने बाइक में टक्कर होने से उनकी बाइक का नुकसान हुआ था। जहां बदमाशों ने ई रिक्शा चालक से पैसे मांगा जब पैसे नहीं दिए तो बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया।जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल लाया गया। जहां उसे डॉक्टरों ने चेक करने पर मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।