Jabalpur News: सिहोरा से RDVV पहुंचे छात्रों ने कुलसचिव कार्यालय में दिया धरना, परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी के लगाए आरोप
Jabalpur News: Students who reached RDVV from Sihora staged a sit-in in the Registrar's office, alleging irregularities in the exam results

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। शुक्रवार को बड़ी संख्या में श्याम सुंदर अग्रवाल कॉलेज सिहोरा के छात्र-छात्राएं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) पहुंचे। छात्र परीक्षा परिणामों से जुड़ी शिकायतों को लेकर विश्वविद्यालय आए थे, लेकिन जब उन्हें काफी देर तक कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिला तो वे कुलसचिव कार्यालय में जा पहुंचे। छात्रों ने कुलसचिव कार्यालय के अंदर ही नारेबाजी शुरू कर दी।
कुछ देर चले हंगामे के बाद आक्रोशित छात्रों से मिलने प्रभारी कुलसचिव डॉ सुरेंद्र सिंह और परीक्षा नियंत्रक पहुंची। Rdvv एनएसयूआई प्रभारी अचलनाथ ने विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम पर गड़बड़ी के आरोप लगाया।
उन्होंने बताया कि श्याम सुंदर अग्रवाल कॉलेज सिहोरा का है। जहां पर लगभग डेढ़ सौ से 200 छात्र ऐसे हैं,जिन्होंने B.A प्रथम ,द्वितीय, तृतीय वर्ष के एग्जाम देने पर उनको सप्लीमेंट्री आई थी।
जिसका एग्जाम उन्होंने दोबारा दिया। हालही में उसका परीक्षा परिणाम आया। जिसमें उन सभी छात्रों को पुन: 1,2,3 मार्क्स से सप्लीमेंट्री दे दिया गया और जो छात्र परीक्षा में प्रेजेंट थे उनको एब्सेंट कर दिया गया। साथ ही कई बच्चों के जो पिछला रिजल्ट था, वो ही सेम रिजल्ट दे दिया गया।
कई बच्चों के सिर्फ एक नंबर दिए गये। इन तमाम बातों को लेकर कुलगुरु के नाम इस चेतावनी के साथ ज्ञापन सौंपा।अगर एक हफ्ते के भीतर परीक्षा परिणाम पर सुधार नही किया गया, तो हज़ारो छात्रों के साथ उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।