Jabalpur News: पीएम आवास योजना की राशि के बदले सचिव मांग रहा था रिश्वत, जबलपुर लोकायुक्त ने दबोचा

Jabalpur News: Secretary was demanding bribe in exchange of PM Awas Yojana amount, Jabalpur Lokayukta caught him

Jabalpur News: पीएम आवास योजना की राशि के बदले सचिव मांग रहा था रिश्वत, जबलपुर लोकायुक्त ने दबोचा

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। पीएम आवास योजना के तहत स्वीकृत हुई राशि के बदले में रिश्वत मांग रहे पंचायत सचिव को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने दबोच लिया।

जानकारी के मुताबिक खिलोन सिंह पंद्रो निवासी वन ग्राम डुंगरिया ग्राम पंचायत ख़ुक्सर जिला मंडला ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर संजय साहू को लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में आवेदक ने बताया कि उसके पिता के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृत हुआ है।

जिसकी प्रथम एवम् द्वितीय किश्त की राशि प्राप्त हो चुकी है। जिसके भुगतान प्राप्त कराने के एवज में पारितोषिक के रूप में ग्राम पंचायत ख़ुक्सर के सचिव संतोष कुमार झारिया के द्वारा ₹7000 रिश्वत की मांग की जा रही है।

शिकायत सत्यापन उपरांत आज शुक्रवार को राम सैयाम की चाय नाश्ता दुकान फूलसागर जिला मंडला में रिश्वत राशि ₹ 4000/- लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण  अधिनियम1988 (संशोधन)2018 की धारा-7, 13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।

ट्रेप दल में  इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर श्रीमती मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव एवम् लोकायुक्त जबलपुर का दल था।