Jabalpur News: रेल पटरियों पर मिला हाईकोर्ट के बाबू का शव, संजीवनी नगर पुलिस ने शुरू की जांच
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। कछपुरा स्टेशन से महज 200 मीटर दूरी पर मिले एक व्यक्ति क्षतविक्षिप्त शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक की पहचान अंकुर अग्रवाल के रूप में हुई जो हाईकोर्ट में बाबू था। जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है।
संजीवनी नगर थाना प्रभारी वीडी द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना पर जब मौके पर पुलिस पहुंची तो पाया कि शव काफी बुरी हालत में था, जिसका सिर, हाथ, पैर सब कुछ अलग अलग पड़ा हुआ था। जिसके कारण शिनाख्ति होने में काफी परेशानी जा रही थी।
वहीं ट्रेक पर पड़े हाथ में आयुषी, आयुष जैसा कुछ टैटू बना हुआ था, जिसके बाद संजीवनी नगर पुलिस ने फोटो आदि अन्य थानो में भी सर्कुलेट किए। तभी संजीवनी नगर पुलिस को सूचना मिली कि गोरखपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शक्तिभवन क्षेत्र से एक 37 वर्षीय युवक अंकुर अग्रवाल जो कि हाई कोर्ट में बाबू है वह सुबह से गायब हैं।
वहीं जब परिजनों को कछपुरा स्टेशन के पास मिले शव के अवशेषों में से हाथ में बने टैटू को दिखाया गया तो परिजनों ने शव को पहचान लिया, और मृतक की पहचान अंकुर अग्रवाल उम्र 37 वर्ष के रूप में हो पाई। श्री द्विवेदी ने बताया कि प्रथम दृश्य मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है क्योंकि युवक बिना वाहन, बिना आइडेंटिटी, मोबाइल लिए सुबह सुबह अचानक किसी को बिना बताए ही निकल गया था।
जिससे पूरा मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है वहीं एकाएक हुई इस घटना के बाद से परिजन भी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हैं जिसके कारण फिलहाल कोई पुख्ता बात निकलकर सामने नहीं आई हैं बताया जा रहा है कि युवक की शादी 4 वर्ष पहले ही हुई थीं, वहीं संजीवनी नगर पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कार्यवाही कर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया जहां पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले को जांच में लिया गया हैं