Jabalpur News: कलेक्टर ने 25 राजस्व अधिकारियों को थमाया कारण बताओ नोटिस, 2 की वेतनवृद्धि रोकी
Collector issued show cause notices to 25 revenue officers, stopped the increment of 2

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी दीपक सक्सेना ने विभागीय गतिविधियों में उदासीनता बरतने पर 25 नायब तहसीलदार/तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
उन्होंने राजस्व वसूली, फार्मर रजिस्ट्री, सीमांकन, बटवारा में लक्ष्य की पूर्ति न किये जाने पर यह नोटिस जारी किया है। साथ ही 2 वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जाने के लिए प्रस्ताव वरिष्ठ अधिकारी को भेजने को कहा।
उन्होंने कहा कि लगातार समीक्षा के दौरान निर्देश दिए जाने के बावजूद भी लक्ष्य के मुताबिक कार्य न किया जाना उदासीनता का घोतक है एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों का उल्लंघन किया जाना परिलक्षित होता है।
इस संबंध में दो दिन के भीतर समक्ष में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिये निर्देश भी दिए है।उन्होंने कहा कि जवाब समयावधि में प्राप्त न होने की दशा में संबंधित के विरुद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाकर प्रस्ताव वरिष्ठ अधिकारी को प्रेषित किया जावेगा।
इन अधिकारियों को मिला नोटिस
पूर्णिमा खण्डायत अतिरिक्त तहसीलदार कटंगी,
निधि शर्मा, नायब तहसीलदार कटंगी,
सरफराज अली, नायब तहसीलदार- पाटन,
अनिल सिंह, प्रभारी नायब तहसीलदार-रांझी,
कल्याण सिंह, प्रभारी नायब तहसीलदार शहपुरा,
आदर्श जैन, नायब तहसीलदार बरेला,
प्रजीत बंसोड, नायब तहसीलदार पनागर
जय सिंह धुर्वे,अतिरिक्त तहसीलदार
सृष्टि शाह इनवाती, नायब तहसीलदार
शशांक दुबे, प्रभारी तहसीलदार , सिहोरा
रविंद्र पटेल, प्रभारी तहसीलदार, शहपुरा