Jabalpur News: सिक्योरिटी सुपरवाइडर - महिला गार्ड विवाद, चली चप्पल... सीसीटीवी फुटेज हुई वायरल
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गढ़ा थाना अंतर्गत मेडिकल कॉलेज अस्पताल- कालेज कैंपस स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के गेट पर तैनात एक महिला सुरक्षा गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के बीच हुए विवाद का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। करीब दो महीने पूर्व हुई इस घटना के बाद महिला गार्ड ने प्रबंधन एवं थाने में शिकायत भी की थी, जिसके बाद पुलिस ने संबंधित अधिकारियों से इस मामले की पूरी जानकारी देने को कहा है।
पुलिस के अनुसार बीते 29 नवंबर की दोपहर करीब 2:15 बजे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के मुख्य प्रवेश द्वार पर एक महिला सुरक्षा गार्ड अपनी ड्यूटी पर तैनात थी, इसी दौरान उन दोनों के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई। शिकायत में बताया गया है कि सिक्योरिटी सुपरवाइजर द्वारा की गई किसी टिप्पणी से आहत महिला गार्ड उसके पीछे दौड़ी और अपनी चप्पल उतारकर सिक्योरिटी सुपरवाइजर को मार दी।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
https://www.instagram.com/reel/DTSeQj-AV-A/?igsh=eW1qM2k4OXNxYjB3
बताया जाता है कि इस घटनाक्रम के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा महिला गार्ड को न्यू कैंसर वार्ड के पास तैनात कर दिया गया था, लेकिन आरोप है कि सिक्योरिटी सुपरवाइजर पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते महिला सुरक्षा गार्ड दोबारा गढ़ा थाने पहुंची।