Jabalpur News:धान घोटाला में फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार, कुंडम पुलिस कर रही पूछताछ

Jabalpur News: Absconding reward accused arrested in paddy scam, Kundam police is interrogating

Jabalpur News:धान घोटाला में फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार, कुंडम पुलिस कर रही पूछताछ

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। 30 करोड़ की धान की हेराफेरी मामले में फरार कप्म्यूटर आॅपरेटर को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार करते हुए अग्रिम कार्रवाई के लिए कुंडम पुलिस के सुपुर्द किया है। लंबे से समय से फरार कृष्ण कुमार भगत 28 साल निवासी टोला टेकारी थाना वारासिवनी जिला बालाघाट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि संगठित होकर सिर्फ दस्तावेजों में धान की खरीदी करने वाले ‘धान माफिया’ से परिवहन की लीपापोती करने में चूक हो गई और कलेक्टर दीपक सक्सेना और उनकी जांच टीम ने 30 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की 13 हजार मीट्रिक टन धान का फर्जीवाड़ा उजागर किया था।

दरअसल करोड़ों के इस घोटाले को सुनियोजित तरीके से सहकारी समितियों, नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी कर्मचारी और राइस मिल संचालकों के द्वारा अंजाम दिया गया था। प्राथमिक जांच के बाद 74 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अलग-अलग 12 थानों में प्रकरण दर्ज कराया गया था।

धान घोटाला मामले में कलेक्टर दीपक सक्सेना को सूचना मिली थी कि जिले में सहकारी समितियों के द्वारा खरीदी गई धान को राइस मिलर्स को देने की बजाय स्थानीय स्तर पर दलालों को बेचा जा रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर नाथूराम गोंड अपर कलेक्टर, ऋषभ जैन संयुक्त कलेक्टर, शिवाली सिंह संयुक्त कलेक्टर और संजय खरे सहायक आपूर्ति अधिकारी ने धान घोटाला की जांच की है।

प्रशासन की कार्रवाई की भनक लगते ही मिलर्स, सोसाइटी प्रबंधक, कम्प्यूटर आॅपरेटर और कर्मचारी अपने मोबाइल बंद कर फरार हो गए हैं। इस फर्जीवाड़े की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आएंगे। इधर एफआईआर दर्ज होने के बाद से पुलिस संबंधित आरोपियों के ठिकानों में गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। एफआईआर में मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन के प्रभारी जिला प्रबंधक सहित 13 कर्मचारी, 17 राइस मिलर संचालक, 25 सोसाइटी उपार्जन केंद्र के 44 कर्मचारी कुल 74 व्यक्तियों के नाम शामिल रहे हैं।