Jabalpur News: खंडवा की अपहृत बालिका जबलपुर रेलवे स्टेशन में मिली, जीआरपी ने किया परिजनों के हवाले
Jabalpur News: The kidnapped girl from Khandwa was found at Jabalpur railway station, GRP handed her over to her family

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। खंडवा की अपहृत बालिका को जबलपुर जीआरपी ने चंद घंटों में खोज निकाला। जीआरपी ने उक्त बालिका को खोज रहे माता -पिता के हवाले कर दिया है। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर शिमाला प्रसाद, उप पुलिस अधीक्षक रेल लोकेश मार्को के मार्गदर्शन में ट्रेनों में व स्टेशनों में बालक एवं बालिकाओं की पता तलाश हेतु एक माह से विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है।
जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव ने बताया कि 18 मई को खण्डवा के बल्दुआ डोंगरी थाना जावर निवासी सुरेश गरवार पिता बसंतलाल गरवार उम्र 38 वर्ष ने जीआरपी थाना जबलपुर आकर अपनी नाबालिक बालिका टीना गरवार उम्र 7 वर्ष 11 माह के किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर ले जानें के संबंध में शिकायत की गई।
फरियादी की शिकायत पर से अपराध क्र. 389/25 धारा 137 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर तत्काल थाने के स्टाफ के द्वारा रेलवे स्टेशन मे सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान अपह्ता की फोटो दिखाकर पता तलाश प्लेटफॉर्म क्र. 6,5,4,3,2,1 एवं प्लेटफॉर्म के बाहर भी जो प्लेटफॉर्म क्र. 1 में डिप्टी कमर्शियल ऑफिस के बाहर अपह्ता बैठी दिखाई दी, जो अपने परिजनो को देखकर उनसे जाकर लिपट गई।
जिसे थाना लाकर बालिका के परिजनो को वैधानिक कार्यवाही पश्चात सुपुर्द किया गया। इस सराहनीय कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी जीआरपी जबलपुर बलराम यादव, उप निरी. संजीवनी राजपूत, सउनि. भागचन्द उद्दे, प्र.आर. 140 दर्शन सिंह कौरव, प्र.आर. 338 दीपक पाठक, प्र.आर. 361 शकील सिद्दीकी, आर. 84 रविकांत रजक, आर. 113 परसुराम यादव, आर. 295 अमित यादव, आर. 345 अनिल कुमार का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर व्दारा अधिकारी, कर्मचारियों को नगद पुरस्कार से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।