Jabalpur News: आरडीयू में आयोजित हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर, कुलगुरु बोले; नेत्र शरीर का महत्वपूर्ण अंग, देखभाल में न हो लापरवाही

Jabalpur News: Free eye test camp organized in RDU, Vice Chancellor said; Eyes are an important part of the body, there should be no negligence in care

Jabalpur News: आरडीयू में आयोजित हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर, कुलगुरु बोले; नेत्र शरीर का महत्वपूर्ण अंग, देखभाल में न हो लापरवाही

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और समय-समय पर इनकी जांच करवाते रहना चाहिए। दिन प्रतिदिन नेत्रों से संबंधित कई बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं, लेकिन लोग अपने कामकाज में इस प्रकार डुबे हुए हैं कि इसकी ओर कोई विशेष ध्यान नहीं देते है। यदि समय पर उपचार किया जाए तो नेत्र रोगों से बचा जा सकता है। ये बात कुलगुरू प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने सोमवार को विवि प्रवेश सहायता एवं कैरियर मार्गदर्शन केंद्र, आइक्यूएसी (सभा भवन) में आयोजित निःशुल्क नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के उद्घाटन अवसर पर कही।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के वैदेही स्वास्थ्य केंद्र ,कौशल विकास संस्थान तथा एएसजी नेत्र चिकित्सालय, जबलपुर के संयुक्त तत्वावधान में विवि कुलसचिव डाॅ. आरके बघेल के निर्देशन में आयोजित निःशुल्क नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के शुभारंभ अवसर पर प्रो. सुरेंद्र सिंह, प्रभारी आचार्य वैदेही स्वास्थ्य केंद्र ने कहा कि नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य पहल है, इसका मुख्य उद्देश्य दृष्टि संबंधी समस्याओं का पता लगाना, उनका इलाज करना और लोगों को आंखों की देखभाल के महत्व के बारे में शिक्षित करना है।

शिविर में एएसजी नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सक डाॅ. कुलदीप त्रिपाठी ने नेत्र परीक्षण शिविर में टीम द्वारा व्यापक नेत्र परीक्षण किया, जिसमें दृश्य तीक्ष्णता, आंखों के दबाव और ग्लूकोमा, मोतियाबिंद और रेटिना संबंधी समस्याओं जैसी सामान्य आंखों की स्थितियों की जांच शामिल रही। एएसजी मैनेजर नितीश जायसवाल, मोह. इकबाल ने बताया कि शिविर में लोगों को आंखों की देखभाल के महत्व और नियमित जांच के बारे में जानकारी दी गई है।

जिससे लोग अपनी आंखों के स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक हों, और उचित देखभाल के लिए सजग रहे। शिविर उद्घाटन कार्यक्रम में प्रो भारत कुमार तिवारी, डॉ लोकेश श्रीवास्तव, डाॅ. एस.सी. चांदवानी, एन एस एस समन्वयक डॉ शोभा राम मेहरा, डाॅ. महेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ अजय गुप्ता, डॉ आर के गुप्ता, विवि कर्मचारी संघ अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल, महासचिव राजेंद्र शुक्ला, प्रेम पुरोहित, सत्येन्द्र मिश्रा, रजनीश त्रिपाठी, डाॅ. आशारानी, डाॅ. जया सिंह, इंजी. महावीर त्रिपाठी आदि का सक्रिय योगदान रहा। शिविर में लगभग 200 लोगों ने अपने नेत्रों का निःशुल्क परीक्षण करवा कर इस आयोजन का लाभ लिया।