Jabalpur News: चालान कटते ही बिफरा ट्रक ड्राइवर, आड़ी खड़ी कर एनएच 44 किया जाम

Jabalpur News: चालान कटते ही बिफरा ट्रक ड्राइवर, आड़ी खड़ी कर एनएच 44 किया जाम

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-44 में बेलखेड़ा के पास शुक्रवार को परिवहन सुरक्षा दस्ते की चेकिंग कार्रवाई से बिफरे सरफिरे ट्रक ड्राइवर ने बीच सड़क पर हंगामा कर दिया और वाहन चेकिंग की कार्रवाई को आड़े हाथों लेते हुए अपनी गाड़ी आड़ी खड़ी कर एनएच 44 को जाम कर दिया। देखते ही देखते सड़क पर जाम लग गया और बस, ट्रक, चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन व ट्रैक्टर ट्रॉली की कतार लग गई।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर लम्बा जाम लगते देख उड़नदस्ता प्रभारी ने तुरंत डायल 112 को मौके पर बुलाया और चालक पर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर अवरोध उत्पन्न करने व परिवहन सुरक्षा दस्ते द्वारा की जा रही कार्रवाई में असहयोग करने पर ट्रक चालक के विरूद्ध बीएनएस में एफआईआर दर्ज करवा दी। परिवहन सुरक्षा दस्ता प्रभारी जबलपुर राजेन्द्र साहू ने बताया कि उनके द्वारा चेक प्वाइंट लगाकर नियमित रूप से वाहनों की जांच कार्रवाई की जाती है।

शुक्रवार को भी उड़नदस्ता कागजातों की जांच के दौरान वाहनों को रोका जा रहा था और उनसे बीमा, फिटनेस, पीयूषी सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही थी। जांच दौरान वाहन क्रमांक सीजीओ 4 एनटीओ 804 के चालक अरविंद पिता कैलाशचंद, निवासी देवास को रोका गया तथा वाहन संबंधी कागजात दिखाने के लिए कहा गया।

तभी वाहन चालक अरविंद गाड़ी से डंडा लेकर उतरा और गंदी गंदी गालियां देते हुए उड़नदस्ते को डंडे से चोटिल करने का प्रयास करने लगा। इतना ही नहीं सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को उसके द्वारा आड़ी खड़ी कर एनएच-44 को पूरी तरह से जाम कर दिया। वाहन चालक के इस कृत्य से उस मार्ग से गुजरने वाले अन्य वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई और यातायात व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://www.instagram.com/reel/DSeg8MoEV6B/?igsh=MWU2bWx3N2hsOHFqeQ==

यहां मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित चालक के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 126 (1), 127 (2), 285 एवं 270 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई है। एफआईआर के पश्चात उड़नदसता प्रभारी राजेन्द्र साहू एवं हमराह स्टाफ आरक्षक आशुतोष मोघे, आरक्षक पीयूष मरावी, आरक्षक वंदना परतेती एवं अन्य पुलिस स्टाफ के सहयोग से राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्पन्न स्थिति को नियंत्रित किया गया एवं यातायात बहाल कर पुनः सामान्य करवाया गया।