Jabalpur News: पिता ने मारी पुत्र को मारी गोली, गंभीर हालत में जबलपुर रेफर
Jabalpur News: Father shot son, referred to Jabalpur in critical condition

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। जबलपुर के ग्राम खैरी में पिता ने अपने जवान बेटे को गोली मार दी, गंभीर रूप से घायल पुत्र को आनन-फानन में पाटन स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां से उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। पाटन थाना पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया हैं।
बताया जा रहा हैं कि जमीन बंटवारे को लेकर बीते कई दिनों से पिता-पुत्र के बीच लड़ाई चल रही हैं। शनिवार की दोपहर को एक बार फिर से दोनों का जमकर विवाद हुआ, तभी पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। गोली कमर में लगी।
जानकारी के मुताबिक पाटन थाना के ग्राम खैरी में रहने वाले खिलान सिंह का अपने छोटे बेटे शिवराज सिंह से पहले भी विवाद हुआ था। वह चाह रहा था कि उसे भी जमीन का हिस्सा दिया जाए जबकि खेलन सिंह अपने बेटे को घर से भगा रहा था, यही वजह थी कि अक्सर दोनों के बीच विवाद होता था।
शनिवार की सुबह नशे में धुत्त खिलन सिंह ने के साथ गाली गलोज करना शुरू कर दिया कुछ देर बाद सोनू के बीच हाथापाई भी शुरू हो गई इसी दौरान खेलन सिंह घर के अंदर गया और अपनी लाइसेंसी बंदूक निकालकर शिवराज पर फायर कर दिया गोली उसके पेट के पास लगी घटना के बाद तुरंत इलाज के लिए इस मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि आरोपी खेलन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है घर में चल रहे जमीनी विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पाटन थाना पुलिस घायल के बयान दर्ज कर रही है।