Jabalpur News: पानी से आ रही थी बदबू, जब पाइप लाइन काटी तो निकला मरा हुआ बंदर ...!

Jabalpur News: There was a foul smell coming from the water, when the pipeline was cut a dead monkey came out...!

Jabalpur News: पानी से आ रही थी बदबू, जब पाइप लाइन काटी तो निकला मरा हुआ बंदर ...!
Jabalpur News: पानी से आ रही थी बदबू, जब पाइप लाइन काटी तो निकला मरा हुआ बंदर ...!

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। केंट विधानसभा अंतर्गत आने वाले रानी लक्ष्मीबाई वार्ड के भोंगाद्वार, कजवारा, गोराबाजार आदि क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से पेयजल आपूर्ति काफी कम हो रही थी। इसके पीछे मुख्य वजह भोंगाद्वार फिल्टर प्लांट से निकलने वाली मेन राइजिंग पाइप लाइन को चोख होना बताया जा रहा था।

लिहाजा नगर निगम की टीम ने पड़ताल करते हुए पाइप लाइन का एक हिस्सा काटा और पानी आपूर्ति में बांधा बन रही मिट्टी को निकालने लगे, उत्सुकता बस वहां क्षेत्रीय नागरिक भी एकत्रित हो गए। पाइप लाइन को साफ़ किया जा रहा था, इसी दौरान लोगों के सामने एक मरा हुआ बंदर का शव आ गया। शव काफी फूल गया था वहीं उससे दुर्गंध आ रही थी। यह देख क्षेत्रीय नागरिक भौंचक रह गए।

क्षेत्रीय नागरिक और कांग्रेस नेता पवन कनौजिया ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में गंदा और बदबूदार पानी नलों से आ रहा था। वहीं प्रेसर कम होने के चलते कुछ क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति भी नहीं हो पा रही थी।इस बात की शिकायत करने पर नगर निगम के अमले ने मेन राइजिंग लाइन की जांच कर पाया की एक जगह पाइप में कुछ फंसा होने के कारण पानी का प्रेसर कम हो गया है।

https://www.instagram.com/reel/DHp6r7xsrWA/?igsh=ajE3MDR6MmJpZHpv

लिहाजा पाइप को काटा गया तो उसके अंदर से एक मरा हुआ बंदर निकाला। बात साफ है कि बीते एक सप्ताह से पाइप लाइन में बंदर का शव फंसा हुआ था। यह लापरवाही आम नागरिकों के जीवन के साथ सीधे तौर पर खिलवाड़ है।जिसके जिम्मेदार नगर निगम एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि है। हालांकि की नगर निगम के अधिकारी पाइप लाइन से मृत जानवर निकलने की बात को नकारते हुए कह रहे हैं की पाइप लाइन मिट्टी जमा होने के चलते जाम हो गई थी।