Jabalpur News:जबलपुर हॉस्पिटल के जनरेटर रूम में भड़की आग, दमकल कर्मियों की तत्पराता से टल बड़ा हादसा
Jabalpur News: Fire broke out in the generator room of Jabalpur Hospital, a major accident was averted due to the promptness of the fire brigade personnel

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रविवार की सुबह रसल चौक स्थित जबलपुर हॉस्पिटल के जनरेटर रूम में अचानक आग भड़क जाने से हडकंप मच गया। हालांकि आग हॉस्पिटल के मुख्य भवन तक पहुंचती इसके पहले ही दमकल कर्मियों ने तत्पराता दिखाते हुए स्थिति पर काबू पा लिया। जिसके बाद हॉस्पिटल में मरीजों व उनके परिजनों ने राहत की सांस ली।
फॉयर मैन राजेश जैन ने बताया कि सुबह 10.30 बजे के करीब सूचना मिली थी कि जबलपुर हॉस्पिटल में आग लग गई है। जिसके बाद तत्काल मौके पर तीन दमकल वाहनों को रवाना किया गया। मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि हॉस्पिटल के जनरेटर रूम से धूंआ निकल कर रहा है।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
https://www.instagram.com/reel/DNcw2zJhjkV/?igsh=MXB6Zjl5aXF1cWg1MQ==
तत्काल मशीनों को बंद कराया गया और जनरेटर में भड़क रही आग को बुझाया गया। फायर मैन ने बताया कि जनरेटर ओवर हीट हो गए थे, जिसके चलते उनसे धूंआ निकलना शुरू हो गया था। जानकारों का कहना है कि समय रहते स्थिति में काबू नहीं पाया जाता तो जनरेटर रूम में भीषण आग लग जाती। हॉस्पिटल में सभवता: बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में जनरेटर प्रारंभ किए गए थे।