Jabalpur Breaking News: नकाबपोश लुटेरों ने बिलहरी निवासी टीटीई पर किया हमला, रात 2 बजे सर्किट हाउस के समीप सनसनीखेज वारदात

Jabalpur Breaking News: नकाबपोश लुटेरों ने बिलहरी निवासी टीटीई पर किया हमला, रात 2 बजे सर्किट हाउस के समीप सनसनीखेज वारदात

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। रेलवे में ट्रेवलिंग टीकट एग्जामिनर (टीटीई) के पद पर पदस्थ युवक को देर रात नकाबपोश लुटेरों ने उस वक्त घेर लिया, जब वह अपनी बाइक से ड्यूटी पर आमद देने जा रहे थे। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के समीप बदमाशों ने टीटीई पर चाकू से हमला कर दिया। 3 बदमाश टीटीई की जेब से पर्स, मोबाइल और बाइक की चॉबी छीन ली।

लुटेरों ने चॉबी इसलिए छीन ली ताकि घायल पीछा न कर सके। घायल को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। वारदात की संपूर्ण जानकारी घायल के द्वारा थाना सिविल लाइन पुलिस को दी गई है, पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल करते हुए लुटेरों की शिनाख्ती के हरसभंव प्रयास शुरू कर दिए हैं।

सिविल लाइन पुलिस को घायल जितेंद्र कुशवाहा 31 साल निवासी कृष्णा होम्स बिलहरी ने बताया कि वह रेलवे में टिकट चैकर है। ट्रेन नंबर 11015 में रात 3 बजे उसे आमद दर्ज करानी थी। रात करीब 2 बजे वह घर से अपनी बाइक लेकर रेलवे स्टेशन क्रमांक-01 जाने के लिए निकला था। सर्किट हाउस पहुंचने से पहले अंधेरे में 3 नकाबपोश युवक बाइक लेकर खड़े हुए थे।

बदमाशों ने घेराबंदी करते हुए मेरी बाइक को रोका और बिना बात किए चाकू से हमला कर दिया। नकाबपोश बदमाशों ने सर्च करते हुए जेब में रखा पर्स और मोबाइल निकाल लिया। पर्स में करीब 920 रुपए और कुछ आवश्यक कागज रखे हुए थे। बचाव के लिए आवाज लगाई, लेकिन आसपास कोई नहीं था। बदमाश बाइक की चॉबी निकालकर अपने साथ ले गए। लुटेरों की उम्र अनुमानित 25 से 35 साल के आसपास होगी। 

जोमैटो वाले ने किया कॉल- वारदात के बाद सड़क पर घायल पड़े जितेंद्र कुशवाहा को कुछ देर बाद एक बाइक आती हुई थी। कुशवाहा ने मदद के लिए बाइक चालक को रोका तो वह फूड डिलेवरी वाला बॉय था। घटनाक्रम बताने के बाद जोमैटो वाले ने मदद करते हुए मौके से डायल 112 पर कॉल किया, 10 मिनिट में वारदात स्थल पहुंची पुलिस घायल को लेकर रेलवे अस्पताल पहुंची।