Jabalpur News: मिधानी-व्हीएफजे के बीच हुआ करार

Jabalpur News: Agreement signed between MIDHANI-VFJ

Jabalpur News: मिधानी-व्हीएफजे के बीच हुआ करार

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर (वीएफजे) में एवीएनएल के डायरेक्टर (आॅपरेशन) सत्यव्रत मुखर्जी एवं मिधानी के डायरेक्टर (प्रोडक्शन - मार्केटिंग) मुत्थुकुमार ने आर्मर्ड व्हीकल्स की डिजाइन, डेवलपमेंट एवं मार्केटिंग को लेकर एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस महत्वपूर्ण अवसर पर एवीएनएल के सीएमडी संजय द्विवेदी एवं संजीव कुमार भोला सीजीएम व्हीएफजे सहित व्हीफजे एवं मिधानी के आॅफिसर्स मौजूद थे। एमओयू पर हस्ताक्षर होने के बाद अब दोनों इकाईयां एवीएनएल की सभी यूनिट्स में आर्मर्ड प्लेट्स की जरूरतों को ज्यादा अच्छी तरह से पूरा कर सकेंगी तथा घरेलू उपभोक्ताओं के मांग की पूर्ती एवं निर्यात के लिए अपेक्षित उत्पादन सुनिश्चित किया जा सकेगा।

इसके अलावा व्हीएफजे में एवीएनएल चेयरमैन कप 2024 के अंतर्गत आॅटोफिल्स मोटर रैली, एथलेटिक्सए कबड्डी तथा कांटेक्ट ब्रिज का शुभारंभ भी किया गया। आॅटोफिल्स मोटर रैली का शुभारंभ एवीएनएल के सीएमडी संजय द्विवेदी के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
जबकि कबड्डी तथा कांटेक्ट ब्रिज का शुभारंभ एवीएनएल के डायरेक्टर सी. रामचंद्रन के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर जबलपुर के कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना, एवीएनएल के डायरेक्टर सत्यव्रत मुखर्जी, मिधानी के डायरेक्टर मुत्थुकुमार, जीआरसी कमान्डेंट ब्रिगेडियर ललित शर्मा तथा महिला कल्याण समिति व्हीएफजे की प्रेसिडेंट रचना भोला विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रही। समारोह की अध्यक्षता संजीव कुमार भोला मुख्य महाप्रबंधकध् व्हीएफजे ने की।