Jabalpur News: शासकीय कालेज की छात्राओं के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेज रुपए ऐंठ, शिकायत पहुंची पुलिस तक
जबलपुर में कालेज की छात्राओं को अश्लील वीडियो भेजने का मामला सामने आया है।
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। जबलपुर में कालेज की छात्राओं को अश्लील वीडियो भेजने का मामला सामने आया है। जबलपुर के शासकीय मानकुंवर बाई कालेज में पढ़ने वाली छात्राओं को उनके मोबाइल पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजे जा रहे है, जिसकी शिकायत छात्राओं ने गुरुवार को प्रिंसिपल और पुलिस से की। छात्राओं का कहना है कि कोई अज्ञात व्यक्ति अपने आपको पुलिस सब इंस्पेक्टर बताकर न सिर्फ परेशान कर रहा है, बल्कि रुपए की मांग भी कर रहा है। कॉलेज प्रबंधन ने इस घटना को गंभीरता से लिया और छात्राओं की समस्या को लेकर कलेक्टर, एसपी और महिला थाना पुलिस से भी शिकायत की है।
छात्राओं का कहना है कि बीते कई दिनों से कालेज की अलग-अलग छात्राओं के मोबाइल पर अश्लील फोटो और वीडियो किसी के द्वारा अपलोड किए जा रहे है। इसके कुछ ही देर बाद फिर एक नंबर से फोन आता है कि जो कि अपने आपको पुलिस अधिकारी बताता है और फिर कहता है कि तुम्हारे कुछ फोटो-वीडियो हमारे पास है, अगर बचाना चाहती हो तो एक नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर दो। अधिकतर छात्राओं ने बदनामी के डर से चुप बैठ गई तो वहीं कुछ छात्राओं ने ब्लेकमेलर के पैसे भी दे दिए।
मानकुंवर बाई कालेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को उसके मोबाइल पर एक कॉल जिसमें उसने अपना नाम गोरखपुर थाने में पदस्थ एसआई विक्रम गोस्वामी बताया और कहा कि तुम्हारे खिलाफ थाने में एक शिकायत आई है, इसके साथ ही तुम्हारे नंबर से किसी को न्यूड वीडियो और फोटो भी भेजे गए है। अब जल्द ही तुम्हारे घर पर पुलिस आ रही है। इतना सुनते ही छात्रा डर गई। इसके बाद एसआई बने सामने वाले व्यक्ति ने छात्रा से कहा कि तुम्हारे न्यूड फोटो है और अगर उसे हटवाना है तो जल्द से जल्द पैसे ट्रांसफर कर दो। अज्ञात ब्लैकमेलर के आए कॉल के बाद छात्रा ने तुरंत ही कालेज प्रबंधन से इस पूरे मामले में शिकायत दर्ज करवाई है। कॉलेज में पढ़ने वाली एक अन्य छात्रा ने बताया कि दो दिन से उसके मोबाइल पर गंदी-गंदी वीडियो और फोटो भेजी जा रहे थी। कई छात्राओं के मोबाइल नंबर भी हेकर के पास पुहंच गए थे, हालांकि छात्राओं को यह जानकारी अभी भी नहीं है कि आखिर किसने उनका मोबाइल नंबर वायरल किया है।
छात्राओं के साथ इस तरह की घटना हुई यह जानकारी जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को लगी तो पीड़ित छात्राओं के लेकर परिषद के कार्यकर्ता कॉलेज और पुलिस के पास पहुंचे और सारी घटना बताई। पीड़ित छात्राओं का दावा है कि अभी तक 70 से अधिक छात्राओं को अश्लील वीडियो और फोटो भेजे गए है। जिसमें कि कई छात्राओं ने पैसे भी दे चुके है। एक छात्रा ने बताया कि एसआई ने फ्रॉड ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं मिले तो ना सिर्फ तुम्हारा नंबर बल्कि तुम्हारी फोटो भी वायरल कर दी जाएगी। एक छात्रा ने 1500 रुपए भी फ्रॉड को डर के कारण ट्रांसफर कर दिए।
कालेज प्रबंधन डॉक्टर संध्या चौबे का कहना है कि आज ही छात्राओं की समस्या सामने आई है। कुछ छात्राओं ने बताया कि उन्होंने डर के कारण पैसे भी दे दिए है। इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत जबलपुर कलेक्टर,एसपी, महिला थाने और मदन महल थाने में लिखित में करवाई है। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि यह भी जांच की जा रही है कि आखिर कैसे छात्राओं के मोबाइल नंबर हैकर तक पहुंचा है।