उदयपुर में परिवार से बिछड़ा मासूम ; सरकारी हॉस्पिटल से 11 दिन का बच्चा चोरी

उदयपुर के MB (महाराणा भूपाल) हॉस्पिटल से गुरुवार सुबह 11 दिन का बच्चा चोरी हो गया। बच्चा चोरी करने का आरोप एक महिला पर लगा है।

उदयपुर में परिवार से बिछड़ा मासूम ; सरकारी हॉस्पिटल से  11 दिन का बच्चा चोरी

उदयपुर के MB (महाराणा भूपाल) हॉस्पिटल से गुरुवार सुबह 11 दिन का बच्चा चोरी हो गया। बच्चा चोरी करने का आरोप एक महिला पर लगा है। वह पीड़ित परिवार के साथ रातभर हॉस्पिटल की पार्किंग में रही थी। मेल-जोल उसने इतना बढ़ा लिया कि बच्चे की मां भी उस पर भरोसा करने लगी थी। मौका मिलते ही वह नवजात को लेकर फरार हो गई।

उदयपुर शहर के भटेवर निवासी कमला देवी (26) पति राजू भील (28) ने 10 दिन पहले बेटे को जन्म दिया था। सर्जरी करके MB हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने डिलीवरी कराई थी। 15 फरवरी की शाम करीब 5 बच्चे इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। बच्चे की मां के साथ उसका पिता, बुआ और दादी भी हॉस्पिटल में थे। परिवार रात को हॉस्पिटल की पार्किंग में ही रुक गया। राजू भील ने सोचा था कि सुबह बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने की औपचारिकता पूरी करते हुए घर जाएंगे। पार्किंग में पहले से ही काफी लोग थे। उसी में एक महिला भी थी। वह बिना किसी मतलब के ही राजू के परिवार से मेल-जोल बढ़ाती रही।

गुरुवार सुबह कमला अपने बच्चे को साथ लेकर लेटी थी। इस दौरान उसके पास कोई नहीं था। सुबह करीब 9 बजे महिला बच्चे की मां के पास आकर बोली, तुम्हारा पति और सास प्रमाण पत्र बनवा रहे हैं। वे बच्चे को फोटो लेने के लिए मंगा रहे हैं।

इतने में उस अज्ञात महिला ने मां के पास लेटे मासूम को वहां से उठा लिया और लेकर फरार हो गई। बाद में राजू आया तो उसके होश उड़ गए। इधर, मां को सच्चाई पता लगी तो वह बेसुध हो गई। हो-हल्ला सुनकर पार्किंग में काफी संख्या में लोग जमा हो गए। कमला का एक 7 साल का बेटा पहले से ही है।

ये फोटो हॉस्पिटल की पार्किंग की है। यहीं से कमला के गोद से नवजात को लेकर अनजान महिला चली गई। पूरी रात पीड़ित परिवार इसी पार्किंग में सो रहा था।
ये फोटो हॉस्पिटल की पार्किंग की है। यहीं से कमला के गोद से नवजात को लेकर अनजान महिला चली गई। पूरी रात पीड़ित परिवार इसी पार्किंग में सो रहा था।
पति बोला, मेरे नंबर लिया और मैसेज कर रही थी।

राजू भील ने बताया कि चोरी करने वाली महिला रात को हमारे पास घूम रही थी। उसने मेरा नंबर लिया और रात को मोबाइल पर बार-बार मैसेज कर रही थी। मैसेज कर बताया कि वह विधवा है और अकेली रहती है। लकड़ी के टाल पर काम करती है। पति ने बताया कि इसके बाद वह परिवार से बात करने लगी और हमें विश्वास में ले लिया। सुबह बहला-फुसलाकर बच्चा चुरा ले गई।


हाथीपोल थानाधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि संदिग्ध महिला धोखे से बच्चा चुरा ले गई। हम सीसीटीवी चेक करवा रहे हैं। सभी जगह वॉट्सऐप पर मैसेज भी करवा दिया है। पुलिस फोर्स को बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर लगा दिया है। हॉस्पिटल के सीसीटीवी में आरोपी महिला पीड़ित परिवार के साथ बैठी हुई दिख रही है।