Jabalpur News: OFK में कैमिकल चार्जमैन स्वीकृत संख्या बढ़ाने, डीबी डब्ल्यू प्रमोशन को लेकर आंदोलन शुरू

Jabalpur News: Agitation started in OFK for increasing the approved number of chemical chargemen, DBW promotion

Jabalpur News: OFK में कैमिकल चार्जमैन स्वीकृत संख्या बढ़ाने, डीबी डब्ल्यू प्रमोशन को लेकर आंदोलन शुरू

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर । आज 5 अगस्त से आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) में कैमिकल चार्जमैन स्वीकृत संख्या को बढ़ाने तथा डीबीडब्ल्यू प्रमोशन को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा आंदोलन का दूसरे सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी एकत्रित हुए। इस आंदोलन का नेतृत्व लेबर यूनियन (एआईडीईएफ) कामगार यूनियन (बीपीएमएस) एवं एससी/एसटी संयुक्त मोर्चा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

सुबह निर्माणी के गेट क्रमांक 4 पर जोरदार नारेबाजी के साथ आंदोलन किया गया। जिसके बाद कर्मचारियों ने लंच का बहिष्कार करते हुए गेट क्रमांक 1 पर प्रतीकात्मक धरना देकर अपने आक्रोश को प्रकट किया। संयुक्त संघर्ष समिति ने बताया गया कि आयुध निर्माणी खमरिया में डीबीडब्ल्यू ट्रेड के कर्मचारी सबसे अधिक संख्या में कार्यरत हैं और वे सबसे जोखिमभरे कार्यों में संलग्न रहते हैं। इसके बावजूद कैमिकल चार्जमैन पद पर पदोन्नति के अवसर अत्यंत सीमित हैं।

जिसका मुख्य कारण यह है कि नियमानुसार जितने पद सृजित होने चाहिए, उतने पद उपलब्ध नहीं हैं। यह पदोन्नति असमानता विगत कई वर्षों से बनी हुई है और इस संबंध में कई बार मामला डीओ(सीएडंएस) कोलकाता एवं म्युनिशंस इंडिया लिमिटेड मुख्यालय पुणे तक उठाया गया है। लेकिन अब तक कोई सार्थक पहल नहीं की गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए संयुक्त संघर्ष समिति ने इसे आखिरी लड़ाई मानते हुए चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ किया है।

देखिए वीडियो -

 https://youtu.be/WMZ2siO4LrI

आज के इस आंदोलन में प्रमुख रूप से रूपेश पाठक, अरनब दास गुप्ता, राजेंद्र चराडिया, सुकेश दुबे, प्रेमलाल सेन, अरुण मिश्रा, शरद अलवर, सचिन शर्मा.संजीव सिंह. निर्भय पटेल.समेत अनेक कर्मचारी शामिल रहे। संघर्ष समिति ने स्पष्ट किया है कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और भी उग्र रूप दिया जाएगा।