Jabalpur News: आयुध निर्माणी जबलपुर में ब्लास्ट, एक कर्मी घायल
Jabalpur News: Blast in Ordnance Factory Jabalpur, one worker injured
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। आयुध निर्माणी जबलपुर (ओएफजे) में सोमवार की सुबह विस्फोट होने से हड़कप मंच गया। आनन -फानन में जब कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे तो एक कर्मी लहुलुहान अवस्था में बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था। तत्काल उसे वीएफजे अस्पताल पहुंचा गया। जहां चिकित्सकों ने घायल की स्थिति को देखते हुए निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह फाउंडरी सेक्शन में अशोक कुमार मीणा नामक कर्मचारी गैस बेल्डिंग कर रहा था। इसी दौरान अचानक तेज धमाके की आवाज से निर्माणी गूंज उठी। किसी अनहोनी की आशंका के चलते कर्मचारी तत्काल विस्फोट वाले सेक्शन में पहुंचे तो पाया कि अशोक कुमार मीणा जमीन पर बेहोश पड़े हुए हैं।
वहीं उनके पैर से काफी खून बह रहा है। जिसके बाद तत्काल उन्हें जबलपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हादसे को लेकर प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि गैस बेल्डिंग के दौरान ड्रम फट गया था। ब्लास्ट में मैटल का एक टूकड़ा बड़ी तेजी से साथ अशोक मीणा के पैर को चीरता हुआ निकल गया। यह हादसा और भी गंभीर रूप ले सकता था, यदि सेक्शन में कुछ अन्य कर्मचारी भी मौजूद होते। इस घटना के स्पष्ट कारणों का पता तो जांच के बाद ही सामने आएगा।