Jabalpur News: हत्या करने गोली चलाकर भागे एक्टिवा सवार बदमाश
Jabalpur News: Activa riding miscreant ran away after firing the murder
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। रंजिश के चलते हत्या करने की नीयत से एक्टिवा सवार युवक पिस्तौल से युवक पर फायर करते हुए भाग गए। गोली चलते ही युवक जमीन पर बैठ गया, जिससे गोली उपर से हवा में निकल गई। पीड़ित की शिकायत पर घमापुर पुलिस आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।