Jabalpur News: ऑटो चालक को चाकू मार कर लूट करने वाले दो कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार

Jabalpur News: Two notorious robbers who stabbed an auto driver and robbed him arrested

Jabalpur News: ऑटो चालक को चाकू मार कर लूट करने वाले दो कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। पनागर थाना अंतर्गत राजवाड़ा ढाबे के पास ऑटो चालक बृजेश रजक के पेट मे चाकू मारकर मोबाइल और 4 हजार नगदी लूटकर फरार हुए एक्सेस वाहन सवार कुख्यात लुटेरे राजू थापा और संजय जैसवाल को पुलिस ने शुक्रवार शाम 5 बजे गिरफ्तार कर लिया। आरोपियो के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल,4 हजार रु और वारदात में प्रयुक्त चाकू और एक्सीस वाहन बरामद किया है।

पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया की मझगवां नीवासी बृजेश रजक बीती रात ऑटो लेकर घर वापस जा रहा था। जहां राजवाड़ा ढाबे के पास आरोपी राजू थापा और संजय जैसवाल ने बृजेश को रोकते हुए उसके ऊपर प्राणघातक हमला कर मोबाइल और 4 हजार रु की लूट करते हुए फरार हो गए थे।

जिन्हें सरगर्मी से तलाश करते हुए गिरफ्तार किया गया। जहां राजू थापा के विरुद्ध जिले में करीब 24 अपराध दर्ज है वही संजय जैसवाल के विरुद्ध करीब 19 अपराध दर्ज है।वही दोनो आरोपी गैंग संचालित करते हैं। जिनसे सघन पूछताछ की जा रही है।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/_AhLpz-WufQ