Jabalpur News: बिलहरी में तेज वीआईपी कार दुकान में घुसी, सीसीटीवी फुटेज आए सामने

Jabalpur News: बिलहरी में तेज वीआईपी कार दुकान में घुसी, सीसीटीवी फुटेज आए सामने

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। कैंट बिलहरी रोड़ पर एक फिर तेज रफ्तार लग्जरी कार का कहर देखने को मिला है। मंडला की ओर से तेज रफ्तार आ रही कार अनियंत्रित होकर सीधे एक दुकान में जा कर पलट गई। गनीमत यह रही की घटना देर रात की है अन्यथा बढ़ा हादसा हो जाता। तेज रफ्तार कार के कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आएं हैं। कार पलटने से क्षतिग्रस्त हुई

दुकान के संचालक शैलेन्द्र कुमार राव ने बताया कि सोमवार - मंगलवार की दरमियानी रात 1.43 बजे तेज़ धमाके की आवाज सुनाई दी। घर के बाहर आने पर देखा तो एक हांडा सिटी कार क्रमांक एमपी 20 सीई 7286 दुकान को क्षतिग्रस्त करते हुए पलटी हुई है। वहीं चालक युवक कार के अंदर ही फंसा हुआ था।

जिसे मशक्कत कर सुरक्षित कार से बाहर निकाला गया। कार दुकान में घुसने की सूचना मिलते ही गोराबाजार थाना का पुलिस भी मौके पर पहुंच गया था। पुलिस ने युवक से पूछताछ की लेकिन वह कुछ भी बता नहीं पा रहा था।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://www.instagram.com/reel/DPxwnu4EUk-/?igsh=MTFicWp4ejFnYzBhdQ==

युवक का कहना था कि उसे किसी ने पत्थर से मारा और कार को लाकर दुकान में घुसा दिया। लेकिन सीसीटीवी फुटेज में ऐसा कुछ दिखाई नहीं दिया। संभवतः युवक नशे की हालत में था। उक्त कार किसी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की बताई जा रही है।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/kCJ9dCZOS-E