Jabalpur News: भरी दोपहरी आयुध कर्मियों का धरना, पदोन्नति रोके जाने से हैं आक्रोशित
Jabalpur News: Ordnance workers staged a sit-in in the afternoon, angry over stoppage of promotion

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। पदोन्नति प्रकरणों को अटकाए जाने से ख़फ़ा आयुध निर्माणी खमरिया (OFK) के कर्मचारियों का धरना गुरुवार को दुसरे दिन भी डिफेंस फील्ड यूनिट जबलपुर VFJ गेट पर जारी रहा। भरी दोपहरी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की।
दरअसल, कर्मचारी ओएफके लेबर यूनियन के बैनर तले डीबीडब्लू ट्रेड के पदोन्नति में लगी स्टेगनेशन हटाने तथा पदोन्नति में हुए देरी के कारण पात्र तिथि से नोशनल सीनियरिटी (काल्पनिक वरिष्ठता) प्रदान की जाए के मांग को लेकर विगत दो दिन से फील्ड यूनिट जबलपुर VFJ गेट के सामने भोजनावकाश के समय दोपहर 12.30 से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
हालांकि गुरुवार को धरने के दूसरे दिन ही दो वर्षों से यूनियनों द्वारा दिए गए डीबीडब्लू स्टेगनेशन हटाने हेतु दिए गए प्रस्ताव पर फील्ड यूनिट द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी हुई। फेडरेशन के महासचिव कॉमरेड श्रीकुमार एवं अध्यक्ष कॉमरेड एसएन पाठक ने निदेशक DoO (C&S) को पत्र लिखकर शीघ्र नोशनल सीनियरिटी प्रदान करने हेतु पत्र लिखा।
फेडरेशन के अध्यक्ष कॉमरेड एसएन पाठक ने बताया कि अगर शीघ्र इस पर निर्णय नहीं लिया जाता है तो देश भर के फील्ड यूनिट के समक्ष AIDEF द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। ओएफके लेबर यूनियन द्वारा बताया गया कि जब तक नोशनल सीनियरिटी प्रदान नहीं कि जाती आंदोलन जारी रहेगा।
देखिए वीडियो -
https://www.instagram.com/reel/DJ9Wr7_h8He/?igsh=cnJ2YWx3ZjNkdmRs