Jabalpur News: मुम्बई से यात्रियों को लेकर जबलपुर आया इंडिगो का विमान हुआ पंचर
Jabalpur News: Indigo plane carrying passengers from Mumbai to Jabalpur got punctured

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। मुम्बई से यात्रियों को लेकर जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पहुंचा इंडिगो एयरलाइंस के विमान के टायर की लैंडिंग के हवा कम हो गई। सीधे तौर पर कहा जाए तो टायर पंचर हो गया। जिसके बाद से प्लेन जबलपुर डुमना एयर पोर्ट पर ही खड़ा। उसकी रिपेयरिंग के लिए सामान दिल्ली से आने वाली फ्लाइट से मंगाया गया है।
वहीं आज जबलपुर से मुम्बई जाने वाले यात्रियों को कल मंगलवार के लिए रि शेड्यूल किए जाने पर विचार किया जा रहा है। घटना उस समय हुई जब विमान यात्रियों को उतारने के बाद एप्रन पर पार्किंग के लिए ले जाया जा रहा था।
सूत्रों के अनुसार विमान के टायर में कील जैसी नुकीली धातु घुसने की बात सामने आई है। इससे टायर अचानक पंचर हो गया। हालांकि एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से अभी तक अधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।