Jabalpur News:बहन के प्रेमी को योजना बना उतारा मौत के घाट, पुलिस ने अंधे हत्याकांड का किया खुलासा

Jabalpur News: Sister's lover was killed in a planned manner, police revealed the blind murder case

Jabalpur News:बहन के प्रेमी को योजना बना उतारा मौत के घाट, पुलिस ने अंधे हत्याकांड का किया खुलासा

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। थाना बरगी क्षेत्र में हुई अंधी हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। प्रेम प्रसंग के चलते युवक की बेरहमी से हत्या की गई थी। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार व अन्य साक्ष्य जप्त किए हैं। उल्लेखनीय है कि 20 अगस्त को ग्राम बींझा मोड़ के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी। मृतक की शिनाख्त सतेंद्र उइके (उम्र 19 वर्ष), निवासी कुडो बुधवारा, घंसौर जिला सिवनी, के रूप में हुई। जांच में पता चला कि 15 अगस्त को सतेंद्र अपने दोस्तों ददुआ और सचिन यादव के साथ घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।

घटना के संदेही सचिन यादव से पूछताछ करने पर सचिन यादव ने सतेन्द्र के गांव की एक युवती के साथ प्रेम संबंध होने से युवती के भाई आशीष उर्फ बिहारी के कहने पर गांव के ही ददुआ, शिवदीन, हेमराज के साथ मिलकर सतेन्द्र की हत्या करने एंव लाश को कलकुही घाटी मे छिपाने की बात स्वीकार की जिस पर थाना बरगी में अपराध क्र 422/25 धारा 103 (1) 238,3 (5) बीएनएस, 3(2) (व्ही),3(2) व्हीए एससीएसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना गंभीर प्रकृति की होने से पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा गम्भीरता से लेते हुए प्रकरण के आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 4 अंजना तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी अंजुल अयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरगी जितेन्द्र पाटकर के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गई।

विवेचना के दौरान आरोपियों के संबंध में पतासाजी करने पर घटना के बाद आरोपियों का चेन्नई भाग जाना ज्ञात हुआ। टीमें अलग अलग स्थानो पर रवाना की गयी।

सूचना मिली आरोपी चेन्नई से नागपुर आ रहे- 5 सितंबर को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की घटना के आरोपी चेन्नई से नागपुर आ रहे है एवं वहाँ से भागने की फिराक में है। विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर नागपुर रोड पर दबिश देते हुए आरोपी बिहारी उर्फ आशीष उम्र 20 वर्ष निवासी कुडो बुधवारा, शिवदीन पिता मंगल उइके उम्र 23 साल नि. ईश्वरपुर थाना घंसौर जिला सिवनी, ददुआ उर्फ बृजलाल उर्फ बृजेश पिता भीकम इनवाती उम्र 20 साल नि. ग्राम कुडो बुधवारा को चेन्नई से वापस आते समय अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई।

घटना का रिक्रिएशन कराया गया- घटना स्थल ले जाकर घटना का रिक्रिएशन कराया गया। जिस पर पाया गया कि बिहारी उर्फ आशीष की बहन एवं सतेन्द्र के मध्य प्रेम संबंध होने से एवं भाई को राखी न बांधने से रुष्ट होकर बिहारी उर्फ आशीष ने अपने चार दोस्तो के साथ मिलकर हत्या करने का प्लान बनाकर 15 अगस्त को सतेन्द्र उइके के दोस्त ददुआ से सतेन्द्र को जंगल मे बुलवाकर गला घोंटकर धारदार कडे से गला रेतकर एवं चेहरा पत्थर से कुचलकर हत्या कर लाश को छुपा दिया था। घटना में प्रयुक्त पत्थर, लोहे का धारदार कडा, मोबाईल, आदि जप्त करते हुये प्रकरण में आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/ewXQaW1bXo0

नाम पता गिरफ्तार आरोपीः -

1-सचिन यादव पिता सुनेर यादव उम्र 18 वर्ष निवासी कुडो बुधवारा थाना घंसौर जिला सिवनी,

2-ददुआ उर्फ बृजलाल उर्फ बृजेश पिता भीकम इनवाती उम्र 20 वर्ष निवासी कुडो बुधवारा घंसौर सिवनी

3-बिहारी उर्फ आशीष पिता शुक्ला धुर्वे उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कुडो बुधवारा घंसौर जिला सिवनी

4-शिवदीन उड़के पिता मंगल सिंह उड़के उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम ईश्वरपुर थाना घंसौर जिला सिवनी

उल्लेखनीय भूमिका - अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी बरगी श्री जितेन्द्र पाटकर, चौकी प्रभारी बरगी नगर उप निरीक्षक सुश्री सरिता पटैल, उप निरीक्षक अंकित मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र उइके आरक्षक सतमन, सुधीर कुमार सिंह, अजय शर्मा, शेर सिंह बघेल, मुकेश डेहरिया, मयंक चौरसिया, सतेन्द्र मरावी, आरक्षक दुर्गेश झारिया विपुल कुमार सिंह तथा सायबर सेल के उप निरीक्षक कपूर सिंह मरावी, अरविन्द की सराहनीय भूमिका रही।