Jabalpur News: RDVV ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए जारी किया पोस्टर, कुलपति बोले; अधिकतम प्रवेश कराना है लक्ष्य

Jabalpur News: RDVV released the poster for the academic session 2025-26, the Vice Chancellor said; The goal is to get maximum admission

Jabalpur News: RDVV ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए जारी किया पोस्टर, कुलपति बोले; अधिकतम प्रवेश कराना है लक्ष्य

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। किसी राष्ट्र के विकास में शिक्षा की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। यह एक सबसे सशक्त माध्यम है जो सामाजिक परिवर्तन का बीजारोपण कर सकता है और देश के आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक भविष्य का कायापलट कर सकता है। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) को अपनी शैक्षणिक गतिविधियों से समाज के समक्ष आदर्श प्रस्तुत करना है। नवाचारों और रोजगार मूलक पाठ्यक्रमों के साथ विश्वविद्यालय इस दिशा में सतत क्रियाशील है। हमारा लक्ष्य सभी विभागों में शत प्रतिशत प्रवेश का है। ये विचार कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने बुधवार को आयोजित प्रवेश समिति की बैठक में व्यक्त किए।

विश्वविद्यालय के सभी शिक्षण विभागों के अतिथि विद्वानों, प्राध्यापकों के साथ विवि में प्रवेश को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलगुरु प्रो. वर्मा ने नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के पोस्टर का विमोचन करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय में ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से 20 मई से प्रवेश शुरू हो गए हैं। सभी विभागों से नवाचारों एवं नवीन पाठ्यक्रमों पर चर्चा के साथ प्रवेश संख्या में अधिक से अधिक लक्ष्य की प्राप्ति और सकारात्मक प्रयासों का आव्हान करते हुए कहा कि समाज के उपेक्षित वर्गों के लिए शिक्षा को वहनीय बनाकर इसे बढ़ावा दिया जा सकता है।

शैक्षणिक उत्कृष्टता पर हो ध्यान- बैठक में विवि प्रवेश समिति संयोजक प्रो. सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षा प्रणाली में उत्कृष्टता की संस्कृति को प्रोत्साहित करना विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है। विश्वविद्यालय में सभी विभाग उत्कृष्टता केन्द्र के रूप में विकास करने का सतत् प्रयास करें एवं प्रवेश से लेकर नवाचारों को जन-जन तक पहुंचायें जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी विश्वविद्यालय से जुड सकें। बैठक में कुलसचिव डॉ. आरके बघेल ने कहा कि उच्च शिक्षा के तीन आधार स्तंभों अर्थात गुणवत्ता, वहनीयता और सुगम्यता पर बल देते हुए सभी विभाग प्रवेश प्रक्रिया में अपना सर्वोत्तम योगदान दें। बैठक एवं विमोचन कार्यक्रम में प्रो. राकेश बाजपेयी, प्रो. धीरेन्द्र पाठक, डॉ. अजय कुमार गुप्ता, डॉ. विनय तिवारी, कौशल विकास केन्द्र के डॉ. अजय मिश्रा, हिन्दी विभाग की डॉ. आशारानी सहित सभी विभागों के अतिथि विद्वान एवं प्राध्यापक मौजूद रहे।