Jabalpur News: वैन में पहले लगी आग फिर हुआ ब्लास्ट, घंटो लगा रहा जाम
Jabalpur News: First the van caught fire and then there was a blast, there was a traffic jam for hours.

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। माढ़ोताल चुंगीनाका के पास बीती शाम एक वैन में पहले तो आग लगी फिर ब्लास्ट हो गया। आग की लपटें उठती देख पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और सड़क पर भीषण जाम लग गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का अमला भी पहुंच गया, हालांकि तब तक स्थिति सामान्य हो चुकी थी।
दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक चुंगीनाका के पास रहने वाले रविशंकर शिवहरे ने अपने घर के सामने अपनी ओमिनी वैन क्रमांक एमपी 20 बीए 6244 को खड़ा कर दिया था। शाम करीब 5.30 बजे ओमिनी में अचानक आग लग गई। लपटें उठती देख वहां भगदड़ मच गई और वाहन भी रुक गए।
जिससे दोनों तरफ लंबी-लंबी कतारें लग गई। देखते ही देखते वैन में ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उस पर पानी डालना शुरु किया और थोड़ी ही देर में फायर ब्रिगेड का अमला भी पहुंच गया और काबू पा लिया गया। फिलहाल नुकसान का आकलन नहीं किया गया है।