Jabalpur News: गोलू की हत्या कर जंगल में फेंक दी थी लाश, पुलिस ने किया खुलासा
Jabalpur News: Golu was murdered and his body was thrown in the forest, police revealed

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। पिकनिक बनाने गए तीन दोस्तों के बीच हुए विवाद में एक की जान चली गई। पुलिस ने जब पूरे मामले का खुलासा किया तो सभी भौंचक्के रह गए। पुलिस जांच में सामने आया कि बरगी बांध घूमने निकले तीन दोस्तों के बीच मामूली विवाद इतना बड़ा कि दो युवकों ने मिलकर अपने ही मित्र की लाठियों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को व्हीकल फैक्ट्री के जंगल में फेंककर दोनों आरोपी घर लौट आए।
पुलिस ने बताया कि घमापुर निवासी अमन श्रीवास उर्फ गोलू (22) अपने दोस्तों शुभम तिवारी और साहिल डेनियल के साथ गत शुक्रवार को बरगी बांध घूमने गया था। शाम को शुभम और साहिल तो घर लौट आए, लेकिन अमन वापस नहीं आया। परिजनों ने पहले खुद तलाश की, फिर शनिवार को घमापुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
प्रारंभिक पूछताछ में दोनों दोस्तों ने बताया कि वे अमन को कांचघर में छोड़कर आए थे, लेकिन पुलिस को शक हुआ। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल की जांच में दोनों की लोकेशन घटना स्थल के पास मिली। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बरगी से लौटते समय अमन ने उनके साथ अभद्रता की, जिससे विवाद बढ़ गया। इसके बाद वे उसे जंगल में ले गए और लाठियों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। शव को जंगल में फेंक कर दोनों आरोपी घर लौट आए। हत्या के बाद दोनों आरोपी खुद अमन की तलाश का नाटक करते रहे। वे अमन के परिजनों और पुलिस के साथ घूमते रहे, ताकि उन पर शक न हो।
लेकिन पुलिस की जांच में जुटे तकनीकी प्रमाणों ने सच सामने ला दिया। घटनास्थल रांझी थाना क्षेत्र में आने के कारण दोनों आरोपियों को रांझी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।