Jabalpur News: पाटन और गोराबाजार में हादसा, दो की मौत

Jabalpur News: Accident in Patan and Gorabazar, two died

Jabalpur News:  पाटन और गोराबाजार में हादसा, दो की मौत

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शहर के गोराबाजार और देहात के पाटन थानाक्षेत्र में दो युवकों की हादसे में मौत हो गई। पाटन में जहां युवक पानी की टंकी से गिरा तो वहीं गोराबाजार में बाइक सवार युवक को भारी वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।

चप्पल-मोबाइल ऊपर, नीचे शव

पाटन पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर 10 में रहने वाले सुरेंद्र पटेल को आज पानी की टंकी के नीचे गांव के लोगों के मृत अवस्था में पड़े हुए देखा। अचेत पड़े हुए देखा। थोड़ी देर में परिजन और पुलिस भी मौके पहुंच गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा था लेकिन जब पुलिस ने ऊपर जाकर देखा तो वहां उसका मोबाइल और चप्पल उल्टी पड़ी हुई थी, ऐसे में यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह टंकी से गिर गया हो। पुलिस ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ शुरु कर दी है। 

थाने से 200 मीटर दूर एक्सीडेंट

गोराबाजार थाने से महज 200 मीटर दूर बाइक क्रमांक एमपी 20 जेड बी 6086 के चालक को अज्ञात भारी वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए डेयरी फार्म के पास जोरदार टक्कर मार दी। युवक बाइक सहित गिरा और उसका सिर डिवाइडर में जाकर टकराया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। 

आत्महत्या करने गए अधेड़ का पैर कटा

शहपुरा रेलवे स्टेशन के पास एक अधेड़ आत्महत्या करने की नीयत से ट्रेन के सामने आया गया। घटना में अधेड़ की मौत तो नहीं हुई लेकिन उसका पैर कट गया। जिसके बाद काफी देर तक वह पटरी के किनारे पड़ा ही तड़पता रहा । थोड़ी देर बाद कुछ लोगों ने एंबूलेंस को बुलाकर उसे उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया, जहां फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना का शिकार हुए अधेड़ का नाम नारायण दुबे बताया जा रहा है जो कि गाड़ाघाट का रहने वाला है। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया।