Jabalpur weather News: 14 मई तक बदली-बारिश का जारी रहेगा दौर, द्रोणिका का असर

Jabalpur weather News: The period of cloudy and rainy weather will continue till May 14, effect of trough

Jabalpur weather News: 14 मई तक बदली-बारिश का जारी रहेगा दौर, द्रोणिका  का असर

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। कभी गर्मी तो कभी बदली तो कभी बारिश। जी हां मौसम का अभी यही हाल है। और ये स्थिति आने वाली 14 मई तक जारी रहने की संभावना है। इसका कारण चक्रवात, पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणिका का असर है, जिसके चलते 14 मई तक मध्य प्रदेश में वर्षा का दौर जारी रहने का अनुमान है।

आज रविवार को जबलुपर सहित प्रदेश के 30-35 जिलों में मेघगर्जन व हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान 40-60 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। आज 11 मई को जबलपुर के साथ भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के सभी जिलों में गरज-चमक, आंधी और बारिश का दौर रह सकता है।

12-13 मई को भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बादल बारिश के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है। हालांकि 14-15 मई से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो सकती है। मौसम एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के पास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है।

एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ ईरान के आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। इन मौसम प्रणालियों के असर से अरब सागर से लगातार नमी आ रही है जिसके असर से अलग-अलग स्थानों पर बादल बारिश और आंधी की स्थिति बनी हुई है, फिलहाल 3-4 दिन मौसम का मिजाज यूही बना रहेगा। विभाग से बताया गया कि वर्तमान में उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर गुजरात से अरब सागर तक एक द्रोणिका बनी हुई है।