Jabalpur News: कटंगा में वृद्ध महिला को फर्जी पुलिस ने लूटा, सीसीटीवी फुटेज आई सामने
Jabalpur News: Old woman robbed by fake police in Katanga, CCTV footage surfaced

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ जिस तरह लूट हुई थी, ठीक उसी तरह कैंट एपीआर कॉलोनी कटंगा निवासी वरिष्ठ समाजसेवी मंगलचंद टाटिया की धर्मपत्नी के साथ भी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।
बताया जाता है कि सुबह लगभग 8:35 पर कटंगा लिटिल वर्ल्ड स्कूल के सामने तीन लोगों ने श्रीमती टाटिया को रोका और सोने के जेवर खुद को पुलिस कर्मी बताकर उतरवा लिए। इसके बाद तीनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जिस गैंग ने कोतवाली में वारदात को अंजाम दिया था,उसी गैंग ने कटंगा में भी लूट की है।