Jabalpur News: कांग्रेस ने "भिखारी" वाले बयान को लेकर मंत्री प्रहलाद पटेल का जगह-जगह किया पुतला दहन

Jabalpur News: Congress burnt the effigy of minister Prahlad Patel at various places over his "beggar" statement

Jabalpur News: कांग्रेस ने "भिखारी" वाले बयान को लेकर मंत्री प्रहलाद पटेल का जगह-जगह किया पुतला दहन
Jabalpur News: कांग्रेस ने "भिखारी" वाले बयान को लेकर मंत्री प्रहलाद पटेल का जगह-जगह किया पुतला दहन

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। राज्य सरकार के पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की कथित भिखारी वाली टिप्पणी के बहाने कांग्रेस भाजपा पर हमलावर है। इसके चलते पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर आज पूरे जबलपुर में कांग्रेस द्वारा वॉर्ड, ब्लॉक, मण्डलम, सेक्टर जिला और नगर स्तर प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया जा रहा है। 

जबलपुर में ग्रामीण जिलाध्यक्ष डॉ. नीलेश जैन और नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने कहा कि यदि भाजपा वास्तव में विकास कर रही होती तो टोकने भर कर आवेदन क्यों आ रहे हैं? भाजपा ने लाड़ली बहना के नाम पर महिलाओं को ठगा है तो जनता को भगवान बोल कर पहले वोट लिए अब भिखारी कह कर अपमान किया जा रहा है।

कैंट गणेश चौक पर पुतला दहन के दौरान मौत कांग्रेस नेता अमरचंद बाबरिया ने कहा है कि भाजपा का चाल-चरित्र उनके मंत्री के इस बयान से उजागर हो गया है। इसलिए आज से 15 मार्च तक पूरे जिले, प्रदेश स्तर पर अनेक आयोजन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी अपना विरोध दर्ज कराएगी।

रांझी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह दोहरा चरित्र है इस पर सरकार और भाजपा संगठन सहित प्रह्लाद पटेल को सार्वजनिक रुप से माफी मांगनी चाहिए। दरअसल, 1 मार्च को राजगढ़ जिले के सुठालिया में मंत्री पटेल ने जनता के मांग पत्रों को भीख करार दे दिया था। उन्होंने कहा था, 'अब तो लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। नेता आते हैं, एक टोकना (टोकरी) तो कागज मिलते हैं उनको। मंच पर माला पहनाएंगे और एक पत्र पकड़ा देंगे। यह अच्छी आदत नहीं है। लेने की बजाय देने का मानस बनाएं।' इस भाषण का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसको लेकर मंत्री ने अपना पक्ष साफ कर दिया है।