Jabalpur News: भाजपा नेता पदम मोदी का निधन

Jabalpur News: भाजपा नेता पदम मोदी का निधन

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी भाजपा नेता के वरिष्ठ नेता आदर्श व्यापारी संघ के अध्यक्ष, म. प्र. वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ जिला ग्रामीण जिला संयोजक पदम मोदी का निधन तीर्थ राज सम्मेद शिखजी झारखंड मे वंदना करते समय अचानक हो गया। पद्म मोदी श्रेयांस मोदी के बड़े भाई सुशीमा, मानसी, महिमा, परी मोदी के पिता थे। अंतिम यात्रा दिनांक 15 सितंबर को प्रातः 10 बजे जगमोहन वार्ड स्थित शमसान घाट के लिए निज निवास विद्यासागर वार्ड से प्रस्थान करेगी।