Jabalpur News: हथौड़ी मार-उस्तरे से गला रेंत कर बेटे ने की थी सिख प्रवचनकर्ता पिता की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
Jabalpur News: Son killed his Sikh preacher father by hitting him with a hammer and slitting his throat with a razor, police revealed

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। सिख प्रवचनकर्ता की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। पहले दिन से मृतक के पुत्र पर पुलिस को शक था। करीब 82 साल के बुजुर्ग पिता की हत्या करने के पीछे मुख्य कारण घरेलू विवाद और बेरोजगारी से उपजा गुस्सा बताया जा रहा है।बेटे ने काफी निर्ममता से वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस के मुताबिक 12 सितंबर की रात मदर टेरेसा नगर स्थित एक घर से तेज बदबू आने की सूचना मिली। पड़ोसी राजू यादव ने बताया कि उक्त घर में 82 वर्षीय अजीत सिंह अपने बेटे अमरजीत सिंह के साथ रहते थे। अमरजीत से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उसका मोबाइल बंद था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य भयावह था। वृद्ध अजीत सिंह मृत अवस्था में कमरे की बेड पर पड़े थे। उनके गले व सिर पर गंभीर चोटें थीं और शरीर सूज चुका था। पास ही रखी एक हथौड़ी पर खून के निशान भी मिले। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय ने तत्काल आरोपी की तलाश कर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एएसपी शहर आयुष गुप्ता और सीएसपी माढोताल बी.एस. गोठरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माढोताल नीलेश दोहरे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
जांच के दौरान पुलिस को संदेह मृतक के बेटे अमरजीत सिंह पर गया। मुखबिर की सूचना पर टीम ने रेलवे स्टेशन पर दबिश देकर अमरजीत को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि उसने ही अपने पिता की बेरहमी से हत्या की है। अमरजीत ने कबूल किया कि उसके पिता बार-बार उसे नौकरी करने और काम पर जाने की सलाह देते थे, लेकिन वह काम पर नहीं जाना चाहता था।
इसी बात से नाराज होकर 11 सितंबर को उसने गुस्से में आकर पिता के सिर पर हथौड़ी से वार किया और फिर उस्तरे से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह कटनी और फिर मैहर भाग गया था, लेकिन आखिरकार जबलपुर लौट आया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी, उस्तरा और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं।
आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अंधी हत्या का 24 घंटे में खुलासा करने में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे, उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, उप निरीक्षक गनपत मर्सकोले, एएसआई विजय शुक्ला, आरक्षक निकेश, सचिन मेहरा, पुष्पराज जाट और बालकराम की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस टीम की इस त्वरित कार्रवाई की शहरभर में सराहना की जा रही है।