Jabalpur News: महाराष्ट्र में बुजुर्ग को किडनैप कर हत्या करने वाले आरोपियों को गोदान एक्सप्रेस से जबलपुर जीआरपी ने दबोचा
Jabalpur News: Jabalpur GRP caught the accused who kidnapped and murdered an elderly person in Maharashtra from Godan Express.
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। महाराष्ट्र- पुणे के थाना हवेली क्षेत्र में एक बुजुर्ग को किडनैप कर हत्या करने बाद भाग रहे आरोपियों को गोदान एक्सप्रेस से जबलपुर जीआरपी ने दबोच लिया है।
थाना प्रभारी जीआरपी जबलपुर बलराम यादव ने बताया की पुलिस कंट्रोल रूम जबलपुर से सूचना मिली थी कि पुणे हत्या कांड के आरोपी ट्रेन से भाग रहे हैं। जिसके बाद पतारसी के लिए विशेष टीम गठित की गई।
16 नवंबर को जबलपुर स्टेशन पर चैकिंग के दौरान थाना हवेली पुलिस पुणे (महाराष्ट्र) के अपराध क्र. 260/24 धारा 140 (2), 352(2)(3), 3 (5) बीएनएस के मामले मे फरार आरोपी शुभम सोनेवने पिता पोपट उम्र 24 वर्ष व मिलिन्द थोरक पिता देवीदास थोरक उम्र 24 वर्ष को पकडा गया।
आरोपियों ने विठ्ठल सखाराम उम्र 70 वर्ष को किडनेप कर उसकी हत्या कर दी थी। जिस पर महाराष्ट्र पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया गया है। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश हेतु कंट्रोल रूम जबलपुर को सूचना दी गई थी।