Jabalpur News: करवट बदल रहा मौसम, बारिश-बादल के आसार
Jabalpur News: Weather is changing, chances of rain and clouds

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले 5 दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। कल शाम से बारिश-बादल की संभावना बन रही है जो 20, 21, 22 मार्च तक जारी रह सकता है।
मौसम वेधशाला के वैज्ञानिक सहायक देवेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से पूर्वी मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में अगले 4 दिनों तक मौसम में व्यापक बदलाव देखने मिलेगा। इधर कल शाम से हल्की हवाओं के साथ आसमान पर छाए बादलों ने सुबह कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी की।
स्थानीय मौसम वेधशाला से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के साथ चल रहीं उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण पूर्वी मध्यप्रदेश के अधिकांश इलाकों में 22 मार्च तक मौसम में बदलाव आ सकता है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ गरज-चमक, बूंदाबांदी या कहीं-कही तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं।
इधर आसमान पर बादलों ने फील्डिंग जमाना शुरू कर दिया है। कल शाम तक बूंदा-बांदी का सिलसिला शुरू हो जाएगा जो 22 मार्च तक जारी रह सकता है। इधर आज सुबह शहर का अधिकतम तापमान 34.4 डिसे दर्ज किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक था। आज सुबह 19.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। गत साल आज ही के दिन अधिकतम तापमान 36.4 डिसे और न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था।