Jabalpur News: जबलपुर आ रही इंटर सिटी ट्रेन दो हिस्सों में बंटी, बाल-बाल बचे यात्री

Jabalpur News: Inter city train coming to Jabalpur split into two parts, passengers narrowly escaped

Jabalpur News: जबलपुर आ रही इंटर सिटी ट्रेन दो हिस्सों में बंटी, बाल-बाल बचे यात्री

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। रविवार की सुबह सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन ब्यौहारी रेलवे पुल पर अचानक दो हिस्सों में बंट गई। बताया जाता है कि आधे डिब्बों को छोड़ इंजन एक किमी दूर तक निकल गया था। हालांकि यात्रियों व रेलवे स्टाफ की सजगता से बड़ा हादसा टल गया। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी यात्रियों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।

जानकारी के मुताबिक सिंगरौली से जबलपुर के बीच चलने वाली 11652 इंटरसिटी ट्रेन बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से रविवार को बाल-बाल बच गई।दरअसल, सिंगरौली-जबलपुर रेल खंड पर इंटरसिटी ट्रेन का एसी डिब्बा सी वन और डी वन के बीच की कपलिंग टूट गई। जिसके चलते इंजन ट्रेन की कुछ बोगियों को लेकर अलग हो गया। बोगी अलग होने के बाद करीब एक किलोमीटर दूर निकल गया।

घटना के संबंध में ट्रेन में सवार एक यात्री ने बताया कि ब्यौहारी रेलवे पुल के ऊपर की सुबह 7.57 बजे के करीब उक्त घटना हुई थी। यात्री बताया कि घटना के कारण कई घंटों तक ट्रेन वहीं रुकी रही।इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, लेकिन रेल कर्मचारियों और अधिकारियों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।

घटना के तुरंत बाद रेलवे अधिकारियों को सूचना दी गई, जिन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर ट्रेन की बोगी को मरम्मत कराने के कार्य में जुट गए हैं, ताकि ट्रेन को रवाना किया जा सके। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब इंटरसिटी ट्रेन सिंगरौली से रवाना होकर जबलपुर के लिए जा रही थी। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. इस समय ट्रैक पर यातायात सामान्य हो गया है और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

https://www.instagram.com/reel/DHQIUEOv3Gx/?igsh=Nzk1aDF5d21meGNp

देखिए वीडियो