Jabalpur News: शादी समारोह के दौरान जर्जर मकान की गिरी छत, 4 घायल
Jabalpur News: Roof of a dilapidated house collapsed during a wedding ceremony, 4 injured
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। पनागर के कसही गांव में शादी समारोह के दौरान एक मकान की छत गिरने से एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, वहीं पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम कसही निवासी मंजू भुमिया नामक व्यक्ति का पुराना मकान है। वर्तमान में बैंक बंधक होने के चलते मकान खाली है। आज उक्त मकान के समीप एक विवाह समारोह में माता पूजन चल रहा था। जिसमें शामिल होने आयी शिवानी नामक महिला और तीन बच्चे मंजू लुमिया के मकान के नीचे खड़े थे, तभी छत का एक हिस्सा अचानक उनके उपर आ गिरा।
महिला के सिर पर चोट आयी है, वहीं एक बच्ची का पैर टूट गया है। इसके अलावा दो बच्चे भी घायल हुए हैं। मकान मालिक का कहना है बैंक ने मकान को सीज कर दिया है। हादसे की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रही है।