Jabalpur News: पर्चे डालकर ट्रेनों से खाने का आर्डर लेने वाली गैंग पर आरपीएफ का चला हंटर

Jabalpur News: RPF cracked down on gangs that used to order food from trains by putting leaflets

Jabalpur News: पर्चे डालकर ट्रेनों से खाने का आर्डर लेने वाली गैंग पर आरपीएफ का चला हंटर

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। ट्रेनों में पर्चा डालकर अवैध रूप से खाने का आर्डर लेकर खाने की थाली सप्लाई करने वाली गैंग के सदस्यों पर गुरूवार को आरपीएफ व खाद्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से हंटर चलाया। इस कार्रवाई में आरपीएफ ने न सिर्फ अवैध वेंडरों के खिलाफ मामला बनाया बल्कि फूड इंस्पेक्टर द्वारा सिविल लाइन स्थित हेड पोस्ट आफिस के बगल से संचालित बेस किचिन पर छापा मारकर खाद्य सामग्री सहित खाना बनाने में उपयोग की जाने वाली समग्री को जब्त कर लिया।

आरपीएफ ने बेस किचिन संचालक जियाउल हक मंसूरी उर्फ रिंकू,विनायक रजक सहित 7 अवैध वेंडरों पर रेल अधिनियम की धारा 144, 137, 145 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। जबलपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी राजीव खरब ने बताया कि अवैध वेंडरों द्वारा जबलपुर में स्थित बेस किचन से रेलवे स्टेशन जबलपुर में यात्रियों को खाना सप्लाई करने की सूचना मिलने पर अवैध वेंडरों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु टीम गठित की गई।

जिसमें उनि. अरविंद कुमार सिंह, उनि आर प्रवीण कुमार, सनि सुखराम बेन, आर प्रवीण उपाध्याय,प्रआ जितेन्द्र सिंह, प्रआ हरबंश बघेल, आ पंकज सिंह, आ हरिकेश दुबे एवं आरक्षक सूर्यनाथ यादव शामिल थे। टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन जबलपुर में घेराबंदी कर अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचने वाले कुल 9 अवैध वेंडरों को पकड़ा गया। इन पर हुई कार्रवाई ट्रेनों में अवैध रूप से खाद्य सामग्री की सप्लाई करने वालों में अभिषेक वर्मा, मोहन कुशवाहा, हिमांशु जायसवाल, संदीप साकेत, प्रदीप रजक, गणेश प्रसाद,कृष्ण कुमार कोल, लखन लालवानी, विकास बनासी व आकाशपुरी को पकड़ा गया है।

उक्त मामले में पकड़े गए अवैध वेंडरों से पूछताछ कर बयान दर्ज किये गए जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि सिविल लाइन जबलपुर पोस्ट आॅफिस के पास स्थित बेस किचन जिसका संचालक जियाउल हक मंसूरी उर्फ रिंकू है,जिसके बेस किचन में बने खाने को वे ट्रेन यात्रियों को जबलपुर स्टेशन पर सप्लाई करते हैं जिसके एवज में उन्हे कमीशन मिलता है। उक्त अवैध वेंडरों द्वारा दिए गए कथन के अनुसार बेस किचिन की जांच के लिए जबलपुर फूड इंस्पेक्टर मधुरी मिश्रा,सिविल लाइन पुलिस थाना को सूचित किया गया,जिनकी उपस्थिति में रेसुब पोस्ट जबलपुर की टीम द्वारा बेच किचिन पहुंचकर फूड इंस्पेक्टर द्वारा चेक किया गया,जिसमें पेश किये गए फूड लाइसेंस को अवैध माना गया। साथ ही किचिन में उपलब्ध खाद्य सामग्री की चेकिंग हेतु सेम्पल लिए गए। 

आरपीएफ स्टॉफ ने 3 नग गैस सिलेण्डर,2 नग गैस चूल्हा, 5 नग भगोने,बड़ा प्रेशर कूकर, 1 नग थाली, पैकिंग मशीन,चावल छानने का टब, स्टील टंकी,मसाला चक्की स्टील छना,कढ़ाई व बिरयानी पैकिंग मशीन को जप्त कर आरपीएफ पोस्ट लाया गया। आरपीएफ ने बताया कि बेस किचिन संचालक जियाउल हक मंसूरी उर्फ रिंकू के विरूद्ध पूर्व में भी आरपीएफ पोस्ट जबलपुर, सिविल लाइन थाना, व गोहलपुर में अपराध पंजीबद्ध है। वहीं फूड इन्सपेक्टर द्वारा बताया गया कि जियाउल हक मंसूरी के विरूद्ध खाद्य विभाग जबलपुर में पूर्व में भी अपराध दर्ज है।