Jabalpur News: परिजनों के साथ रानीताल तीरंदाजी एकेडमी के खिलाड़ियों ने डीएसओ कार्यालय घेरा, खेल अधिकारी एवं प्रशिक्षक पर लगाए गंभीर आरोप

Jabalpur News: Players of Ranital Archery Academy along with their families surrounded the DSO office, made serious allegations against the sports officer and trainer

Jabalpur News: परिजनों के साथ रानीताल तीरंदाजी एकेडमी के खिलाड़ियों ने डीएसओ कार्यालय घेरा, खेल अधिकारी एवं प्रशिक्षक पर लगाए गंभीर आरोप

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रानीताल खेल काम्पलेक्स स्थित मध्यप्रदेश तीरंदाजी एकेडमी में रहकर अभ्यास करने वाले बालक एवं बालिक वर्ग के खिलाड़ियों तथा उनके परिजनों ने आज खेल एवं युवक कल्याण विभाग के जिला खेल अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। खिलाड़ियों ने खेल अधिकारी, तीरंदाजी प्रशिक्षक एवं तीरंदाजी संघ के पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए।

यहां इसके उलट खेल अधिकारी आशीष पान्डेय द्वारा खिलाड़ियों को हो रही परेशानी को जल्द से जल्द दूर करने का भरोसा दिलाया। तीरंदाजी एकादमी के खिलाड़ियों ने मीडिया के सामने अपना बयान दर्ज करवाते हुए अपने ऊपर किये जा रहे दुर्व्यवहार का खुलासा करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश एमेच्योर तीरंदाजी संघ के डीके विद्यार्थी,प्रीति जैन,प्रशिक्षक अशोक कुमार,अरुणा सोंगार द्वारा प्रतिदिन तरह तरह से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। खिलाड़ियों की स्थिति यह है कि वे 2 महीने से तीरंदाजी का अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं और न ही किसी प्रतियोगिता में हिस्सा ले पा रहे हैं,जिससे उनका खेल कैरियर बर्बाद होता जा रहा है।

कई मौके ऐसे आए जब प्रतियोगिता के लिए एंट्री ही नहीं भेजी गई जिसके चलते मध्यप्रदेश तीरंदाजी एकेडमी के खिलाड़ी हिस्सा लेने से वंचित रह गए।  खिलाड़ियों ने जिला खेल अधिकारी पर मानसिक रूप से हर दिन प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है एवं रोजाना ग्राउंड पर आकर हमारा लाइन अप कराया जा रहा है,हमे प्रेक्टिस नहीं करने दिया जाता है। यही नहीं खेल अधिकारी द्वारा हमे वीड आउट की धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।

वहीं कोच अशोक कुमार यादव द्वारा कई बार खिलाड़ियों की गलती न होने पर भी खिलाड़ियों को ग्राउंड पर बैठाया जाता है और अभ्यास नहीं करने दिया जाता। कोच अरूणा सोंगरा द्वारा भी सभी खिलाड़ियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर खिलाड़ियों के ऊपर सामान चोरी कर लिए जाने की धमकी देती हैं और पुलिस में रिपोर्ट करने की बात कहती हैं।

खिलाड़ियों का कहना है कि ऐसे माहौल में हमारा खेल कैरियर खराब हो रहा है। इधर,जिला खेल अधिकारी आशीष पांडे का कहना है कि खिलाड़ियों की जो समस्याएं हैं उन्हे जल्द से जल्द दूर कर लिया जाएगा,हमारा प्रयास रहेगा कि खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक के बीच बेहतर तालमेल बन सके ताकि तीरंदाजी खेल के खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में अपना बेहतर प्रदर्शन दे सकें।