Jabalpur News: को-ऑपरेटिव सोसायटी में दबदबा बनाने OFJ में घमासान, 26 मार्च को होंगे नए संचालक मंडल को चुनने मतदान
Jabalpur News: Ruckus in OFJ to dominate the co-operative society, voting to elect new board of directors to be held on March 26
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। केंद्रीय सुरक्षा संस्थान आयुध निर्माणी जबलपुर (ओएफजे) में इनदिनों को-ऑपरेटिव सोसायटी चुनावों के चलते कर्मचारियों के बीच राजनैतिक माहौल गर्माया हुआ है। दरअसल, 11 सदस्यी जीआईएफ को-ऑपरेटिव सोसायटी संचालक मंडल को 5 साल के लिए चुना जाता है। लिहाजा सोसायटी में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए निर्माणी में कार्यकर कर्मचारी संगठन जी-जान लगाकर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक इस बार ऑल इंडिया डिफेंस एम्पलाइज फेडरेशन (एआईडीईएफ)से जुडे़ मजदूर यूनयिन ने सोसायटी चुनाव में सामान्य अनारक्षित पदों के लिए अरूणोदय उरमलिया,धर्मेंद्र कुमार,मधुसूदन दाहिया,राकेश दुबे,लक्ष्मण पांडे,धनंजय सिंह,मनोज साहू,महेंद्र साहू को मैदान में उतारा है। वहीं अनारक्षित महिला वर्ग की सीटों के लिए श्रद्धा आनंद,कविता सुल्तान व अनुसूचित जाति वर्ग की सीट के लिए राघवेंद्र सी को उम्मीदवार बनाया है। इस तरह मजदूर यूनियन ने तीन जेडब्ल्यूएम,1 चार्जमैन,1 सुपरवाइजर और 6 औद्योगिक कर्मचारियों को मैदान में उतरा हैं।
वही बीपीएमएस से जुड़ी जनता यूनियन ने अनारक्षित पदों के लिए शंकर लाल अहिरवार,लियाकत खान,मनोज कुमार गोंड,राजकुमार गुप्ता,एन. प्रदीप डोरा,पंकज तिवारी,के नवीन,मनीष कुमार रजक को उम्मीदवार बनाया है। वहीं अनारक्षित सामान्य महिला वर्ग से साधना ब्राउन मैदान में है। वहीं अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित सीट के लिए राहुल पासवान को उम्मीदवार बनाया गया है। जनता यूनियन ने किसी भी चार्जमैन और जेडब्ल्यूएम को उम्मीदवार नहीं बनाया है। वहीं कुल 11 में से 10 सीटों पर ही उम्मीदवार उतारे हैं। सोसायटी मेंबर्स चुनने के लिए 26 मार्च को मतदान होंगे।